30.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Turkey Hotel Fire: तुर्किये के रिजॉर्ट में लगी आग ने 66 लोगों की ली जान, कई झुलसे, डर के कारण खिड़कियों से कूदे लोग

- Advertisement -

Turkey Hotel Fire: तुर्किए के बोलू प्रांत में स्थित एक रिजॉर्ट में मंगलवार को आग लग गयी. इस आग ने 66 लोगों की जान ले ली. हादसे में 51 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना देर रात की है.

Turkey Hotel Fire: तुर्की के बोलू पहाड़ों में ग्रैंड कार्तल होटल में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. आग लगने से 66 लोगों की मौत हो गई. ये घटना उत्तर-पश्चिमी तुर्की के एक लोकप्रिय गंतव्य कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट में सामने आई, जहां उस समय 234 मेहमान ठहरे हुए थे. इस हादसे में 51 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, घटना देर रात की है.बोलू के गवर्नर अब्दुल अजीज आयदीन ने कहा कि दहशत के कारण कुछ लोग इमारत से कूद गए, जिससे भी काफी मौतें हुई हैं.

सुबह साढ़े तीन बजे लगी आग

आग 12 मंजिला होटल के रेस्तरां के फर्श पर सुबह करीब 3.30 बजे लगी, जो तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. चश्मदीदों ने बताया कि होटल में धुआं भर जाने से अफरा-तफरी मच गई और होटल की आग का पता लगाने वाले सिस्टम कथित तौर पर काम करने में विफल रहा.

20 लोगों को निकाला बाहर

स्की इंस्ट्रक्टर नेमी कैपटूटान ने कहा कि वह 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद करने में कामयाब रहे, लेकिन घने धुएं ने आग को बुझाने में कई लोगों के लिए लगभग असंभव बना दिया.

तीसरी मंजिल पर ठहरे एक मेहमान ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “ऊपरी मंजिल पर लोग चिल्ला रहे थे. अलार्म नहीं बजा.  मेरी पत्नी को जलने की गंध आई और हम मुश्किल से बाहर निकलने में कामयाब रहे.”

प्रमुख पर्यटन स्थल है कार्तलकाया

  • कार्तलकाया तुर्की के प्रमुख शीतकालीन पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां स्की सीजन के दौरान हजारों टूरिस्ट आते है. होटल की वेबसाइट पर इसे 1978 से तुर्की स्कीयर के लिए टॉप डेस्टिनेशन में से एक बताया गया है.
  • होटल से करीब 20 किलोमीटर के दायरे में 23 स्लोप विजिटर के लिए उपलब्ध होते हैं. बोलू इस्तांबुल और अंकारा के बीच हाईवे पर स्थित एक शहर है, जो बोलू प्रांत और बोलू जिले का प्रशासनिक केंद्र भी है.
  • कोरोग्लू माउंटेन पर स्थित होटल करीब 60 हजार स्क्वायर मीटर में फैला है, जो बोलू शहर से 38 किलोमीटर और अंकारा व इस्तांबुल से 180 किलोमीटर दूर है.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
89 %
0kmh
75 %
Thu
29 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें