Trump Tariffs : अमेरिका की राजनीति और अर्थव्यवस्था पर असर डालते हुए अपील कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने उनके अधिकांश टैरिफ को गैरकानूनी घोषित कर दिया. इसके बाद ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि टैरिफ अब भी प्रभावी हैं और वे इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे.
ट्रंप का बयान उस वक्त आया है जब अपील कोर्ट ने उनकी आर्थिक रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए ज्यादातर टैरिफ को अमान्य करार दिया. हालांकि, कोर्ट ने प्रशासन को चुनौती देने का अवसर देने के लिए 14 अक्टूबर तक इन टैरिफ को अस्थायी रूप से लागू रहने की इजाजत दी है. यह फैसला ट्रंप की प्रमुख आर्थिक नीति के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
अमेरिका को कोई हरा नहीं सकता : ट्रंप
ट्रंप ने कहा, “टैरिफ पूरी तरह लागू हैं. अपील कोर्ट का फैसला पक्षपातपूर्ण है और यह अमेरिका के हितों के खिलाफ है. लेकिन अंततः जीत हमारे देश की ही होगी. अगर टैरिफ हटाए गए, तो यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित होगा. हम उन भारी व्यापार घाटों और अनुचित टैरिफ को और बर्दाश्त नहीं कर सकते, जो अन्य देश हम पर थोपते हैं.”
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कदम अमेरिका की वित्तीय मजबूती को कमजोर कर देगा और देश को असुरक्षित स्थिति में धकेल देगा.
इसे भी पढ़ें-भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा
नासमझ नेताओं ने देश को नुकसान पहुंचाया
ट्रंप ने आगे कहा, “लेबर डे वीकेंड पर हमें यह याद रखना होगा कि टैरिफ अमेरिकी कामगारों और घरेलू कंपनियों की रक्षा का सबसे मजबूत साधन हैं. वर्षों तक गैर-जिम्मेदार नेताओं ने इनका गलत इस्तेमाल होने दिया, जिससे अमेरिका को नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की मदद से हम इस नीति को अपने फायदे में बदलेंगे और देश को और मजबूत बनाएंगे.”
ट्रंप ने यह भी दोहराया कि ‘मेड इन अमेरिका’ उत्पादों को बढ़ावा देना ही असली समाधान है और उनकी नीतियां इसी दिशा में आगे बढ़ेंगी.
इसे भी पढ़ें-भारत ने 5 साल बाद उठाया बड़ा कदम, चीनी नागरिकों को फिर से मिलेगा टूरिस्ट वीजा