31.4 C
Delhi
Friday, August 1, 2025
- Advertisment -

Trump Tariff Bomb: भारत पर क्यों ठोंका टैरिफ बम? क्या रूस से दोस्ती की मिली सजा

Trump Tariff Bomb: डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल खरीद पर जुर्माना ठोंक दिया है. उन्होंने भारत-रूस की दोस्ती को ‘डेड इकोनॉमी एलायंस’ बताया है.

Trump Tariff Bomb: भारत और अमेरिका के रिश्तों में हलचल मच गई है. ट्रंप ने रूस से भारत की नजदीकी पर नाराजगी जताई है और अब 25% टैरिफ के साथ ‘जुर्माना’ भी लगा दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर बड़ा आर्थिक हमला बोलते हुए 25 प्रतिशत आयात शुल्क और अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा कर दी है. उन्होंने रूस से भारत के बढ़ते संबंधों पर नाराजगी जताई और सोशल मीडिया पर इसे दो ‘मृत अर्थव्यवस्थाओं’ का गठबंधन बताया.

ट्रंप का कहना है कि भारत ने रूस से तेल और हथियारों की भारी खरीद करके अमेरिका के हितों की अनदेखी की है. खास बात यह भी है कि ट्रंप ने पाकिस्तान को तेल देने की पेशकश कर भारत को और चौंका दिया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत को रूस के साथ अपनी दोस्ती महंगी पड़ रही है.

ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया जुर्माना?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साफ कहा कि भारत और रूस दोनों ‘डेड इकोनॉमी’ यानी मृत अर्थव्यवस्थाएं हैं और इनका गठजोड़ अमेरिका के खिलाफ जा रहा है. ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया कि भारत ने रूस से ऊर्जा और सैन्य सामान की बड़ी खरीद की है, जबकि पूरी दुनिया रूस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही है.

ट्रंप के मुताबिक भारत अब रूस से कच्चे तेल का 35-40 प्रतिशत हिस्सा खरीद रहा है, जो युद्ध से पहले सिर्फ 0.2 प्रतिशत था. चीन के बाद भारत अब रूसी तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार बन चुका है.

भारत की व्यापार नीति पर ट्रंप का तीखा हमला

ट्रंप ने भारत की व्यापार नीति को ‘दुनिया की सबसे कठोर’ नीति बताया. उन्होंने कहा कि भारत टैरिफ और गैर-टैरिफ दोनों स्तरों पर अमेरिका के लिए भारी बाधा बना हुआ है. इसीलिए उन्होंने भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क और रूस से खरीद के लिए अलग से जुर्माना लगाने का फैसला लिया है. यह नियम 1 अगस्त से लागू होगा. ट्रंप का ये फैसला भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-भारत ने 5 साल बाद उठाया बड़ा कदम, चीनी नागरिकों को फिर से मिलेगा टूरिस्ट वीजा

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
31 ° C
31 °
31 °
65 %
4.1kmh
92 %
Fri
31 °
Sat
34 °
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close