Ranchi News: झारखंड सरकार ने अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए बड़ा कदम उठाया है. कोटा के प्रसिद्ध मोशन एजुकेशन संस्थान के सहयोग से अब राज्य में ही मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. इसकी शुरुआत रांची के हिंदपीढ़ी स्थित कल्याण विभाग के भवन से होगी, जहां कक्षाएं जल्द शुरू होंगी.
पहले चरण में 300 छात्रों को मिलेगा अवसर
कार्यक्रम का संचालन अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग करेगा. मंगलवार को विभाग ने कोचिंग संस्थान को औपचारिक कार्यादेश जारी किया. शुरुआती चरण में 300 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें उनकी शैक्षणिक योग्यता और निर्धारित मानकों के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
सरकार का लक्ष्य – IIT और AIIMS तक पहुंचे झारखंड के बच्चे
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि राज्य के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिलना चाहिए. सरकार चाहती है कि झारखंड के विद्यार्थी भी IIT, AIIMS और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों में पढ़ सकें. इसके लिए उन्हें संसाधन और सही माहौल उपलब्ध कराना राज्य की जिम्मेदारी है.
कई छात्र संसाधनों की कमी से पिछड़ जाते हैं
मंत्री ने कहा कि कई प्रतिभाशाली बच्चे उचित मार्गदर्शन और आर्थिक संसाधनों के अभाव में पीछे रह जाते हैं. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब विद्यार्थी खाली हाथ न लौटे, बल्कि आत्मविश्वास और उपलब्धियों के साथ समाज में योगदान दे. यह पहल युवाओं में नई ऊर्जा और उम्मीद जगाएगी.
मंत्री ने की सुविधाओं की समीक्षा, आगे UPSC योजना की तैयारी
इसे भी पढ़ें-हिमाचल में बस पर गिरा पहाड़, 18 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक और घोषित किया मुआवजा
चमरा लिंडा ने कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी के साथ छात्रावास, पुस्तकालय और भोजनालय का निरीक्षण किया तथा सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार UPSC और सिविल सेवा जैसी राष्ट्रीय परीक्षाओं की तैयारी के लिए झारखंड के विद्यार्थियों को दिल्ली भेजने की योजना पर काम कर रही है. पहले चरण में ST, फिर SC और बाद में OBC वर्ग के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.
‘विद्यार्थियों को संसाधनों और मार्गदर्शन से सशक्त बनाना होगा’
लिंडा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर मेधावी छात्र को अपनी प्रतिभा निखारने का समान अवसर मिले. झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, बस उन्हें दिशा, अवसर और मार्गदर्शन की जरूरत है. सरकार इसी दिशा में ठोस कदम बढ़ा रही है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन