28.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

West Bengal: पूर्वी रेलवे अब उपनगरीय यात्रियों को देगा एसी लोकल ट्रेन की सुविधा, वो भी बेहद किफायती किराए पर. सियालदह-रानाघाट रूट पर जल्द शुरू होगी अत्याधुनिक एसी ईएमयू सेवा. ₹29 में 10 किलोमीटर का एसी सफर और आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन यात्रियों को देगा नया अनुभव.

- Advertisement -

West Bengal: सियालदह से रानाघाट तक ट्रेन सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. पूर्वी रेलवे जल्द ही सियालदह-रानाघाट सेक्शन पर किफायती एसी ईएमयू लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है. चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से तैयार होकर एक अत्याधुनिक एसी ईएमयू रेक सियालदह डिवीजन पहुंच चुकी है, जहां इसका परीक्षण शुरू हो चुका है. कम किराए और आधुनिक सुविधाओं से लैस ये ट्रेनें यात्रियों को सस्ती दरों पर आरामदायक सफर का अनुभव देंगी. महज ₹29 में 10 किलोमीटर तक एसी सफर और ₹590 में मासिक पास मिलने से यह सेवा आम यात्रियों की जेब पर भारी नहीं पड़ेगी.

यात्रियों को मिलेंगी ये शानदार सुविधाएं

पूर्वी रेलवे द्वारा जल्द शुरू की जा रही एसी ईएमयू ट्रेन में 12 वातानुकूलित कोच होंगे, जिनकी स्टेनलेस स्टील बॉडी और चौड़ी सीलबंद खिड़कियां यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देंगी. हर कोच में 3-सीटर स्टेनलेस स्टील की सीटें हैं और खड़े होकर सफर करने वालों के लिए भी पर्याप्त जगह दी गई है. ट्रेन के अंदर वेंटिलेशन बेहतरीन होगा और वेस्टिबुल गैंगवे के जरिए यात्री एक कोच से दूसरे में आसानी से आ-जा सकेंगे.

हर कोच में GPS आधारित एलईडी सूचना प्रणाली, CCTV निगरानी, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे और रबर फ्लोरिंग जैसी सुविधाएं रहेंगी. ट्रेन के दरवाजे सुरक्षा मानकों के अनुसार केवल स्टेशनों पर ही खुलेंगे और ड्राइवर व गार्ड के नियंत्रण में होंगे.

Also Read- पटना से दौड़ेगी नई चमकदार वंदे भारत, रूट देखकर चौंक जाएंगे आप

किराया भी बेहद किफायती

रेलवे ने एसी ईएमयू सेवाओं का किराया आम लोगों की पहुंच में रखा है. 10 किमी तक का सफर ₹29 में और 11 से 15 किमी तक ₹37 में किया जा सकेगा. वहीं, मासिक पास क्रमशः ₹590 और ₹780 में उपलब्ध होंगे. इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि गर्मी और भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
30 ° C
30 °
30 °
84 %
1.5kmh
75 %
Thu
32 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें