26.1 C
Delhi
Wednesday, March 12, 2025
More
    Homeवर्ल्डTrain Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक, छुड़ाने गए 30 पाकिस्तानी...

    Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक, छुड़ाने गए 30 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

    Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक कर सभी 214 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. इसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. हाईजैक जाफर एक्सप्रेस को किया है.

    Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक(Train Hijack) कर 214 यात्रियों को बंधक बना लिया गया है. इसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. हाईजैक जाफर एक्सप्रेस को किया है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें यात्री ट्रेन का अपहरण(Train Hijack) कर लिया गया. इस घटना में लगभग 500 यात्री सवार थे. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया कि उन्होंने ट्रेन के 214 यात्रियों को बंधक बना लिया है और 30 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है.

    धमकी: सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई तो बंधकों को मार डालेंगे

    यदि सुरक्षा बलों ने कार्रवाई की तो सभी बंधकों को मार डालेंगे. यह धमकी BLA ने दी है. आतंकवादियों ने अपनी मांग में बलूच राजनीतिक कैदियों और राष्ट्रीय प्रतिरोध कार्यकर्ताओं की बिना शर्त रिहाई की शर्त रखी है. इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने 48 घंटे की समयसीमा निर्धारित की है.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    मंगलवार देर रात तक लगभग 80 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया. हालांकि अभी भी 450 से अधिक यात्री और रेलवे कर्मचारी लापता हैं और उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है.

    इस तरह आतंकियों ने बोला धावा

    जाफर एक्सप्रेस क्वेटा चलकर जब ट्रेन टनल नंबर 8 के पास पहुंची, तब आतंकवादियों ने उस पर धावा बोल दिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने पहले ट्रेन को पटरी से उतारा और फिर यात्रियों को कब्जे में लिया. आधिकारिक रिपोर्ट में रेलवे अथॉरिटी या बलूचिस्तान प्रशासन ने बंधकों की संख्या और किसी हताहत के बारे में पुष्टि नहीं की है.

    इसे भी पढ़ें

    पुलिस मुठभेड़ में मारा गया गैंगस्टर अमन साव, पूछताछ के लिए ला रही थी पुलिस

    पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने सैन्य अभियान शुरू किया है. भारी गोलीबारी और हवाई हमले हो रहे हैं. BLA के आतंकियों का दावा है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जमीनी ऑपरेशन को पूरी तरह विफल कर दिया है और सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. BLA के प्रवक्ता की मानें, तो “हमने पूरी तरह से जाफर एक्सप्रेस को अपने कब्जे में ले लिया है और पाकिस्तानी सेना के हमलों को नाकाम किया है.

    घायल यात्रियों की इलाज के लिए भेजी गई विशेष राहत ट्रेन

    रेलवे अधिकारियों की मानें, तो हमले में यात्री घायल हुए हैं और उनका इलाज कराने के लिए विशेष राहत ट्रेन भेजी गई है. इस राहत ट्रेन में सैनिकों और डॉक्टरों की टीम तैनात है. साथ ही ऐंबुलेंस भी भेजी गई हैं.

    बलूच लिबरेशन आर्मी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तानी सेना ने अपने हमले जारी रखे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. BLA ने कहा है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सभी बंधकों की हत्या कर देंगे, जिसके लिए पाकिस्तानी सेना पूरी तरह जिम्मेदार होगी.(इनपुट प्रभात खबर)

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    37 %
    2.6kmh
    0 %
    Wed
    30 °
    Thu
    39 °
    Fri
    40 °
    Sat
    41 °
    Sun
    42 °

    अन्य खबरें