TRAFFIC RULES : कैमरे की नजर से अब बच नहीं सकेंगे चारपहिया वाहन, कटेगा E-Challan, जानिए कब से...

Published by
By HelloCities24
Share
  • स्मार्ट सिटी कंपनी सभी तरह के वाहनों का इ-चालान काटने की जानकारी शहर में कर रही डिस्प्ले
  • सिग्नल, ट्रैफिक नियमों और कैमरे को अब नजरअंदाज करना भारी पड़ेगा.

09 महीने बाद शुरू हो रही नयी व्यवस्था

सभी तरह के वाहनों में कार, बस, ट्रक आदि के लिए भी इ-चालान की शुरूआत 09 महीने बाद हो रही है. कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के चालू होने के बाद से सिर्फ बाइक का इ-चालान काटा जा रहा है. अब सभी प्रकार के वाहनों का इ-चालान काटने की तैयारी है.

बाहरी वाहन तोड़ेंगे नियम तो मालिक को जायेगा चालान

शहर होकर बाहर की ढेरों गाड़ियां गुजरतीं हैं. वह भी अगर ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेंगे, तो इ-चालान कटेगा. यह गाड़ी मालिक के माेबाइल पर जायेगा. उन्हें ऑनलाइन भुगतान करना होगा. अगर भुगतान नहीं किया गया, तो ट्रैफिक नियम के तहत कार्रवाई होगी.

जिला प्रशासन के आदेशानुसार अगले सप्ताह से सभी प्रकार के वाहनों का इ-चालान के माध्यम से दंड शुल्क लिया जायेगा. ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है.-पंकज कुमार, पीआरओ (स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड, भागलपुर)

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज