Traffic Divert: रामगढ़ में 16 और 17 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सख्त ट्रैफिक प्लान लागू किया है. रांची से रामगढ़ जाने वाले मार्ग विशेष रूप से प्रभावित होंगे और करीब 24 घंटे तक बड़े वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह रोक रहेगी.
सुबह 8 बजे से 24 घंटे तक नो एंट्री
16 अगस्त की सुबह 8 बजे से लेकर 17 अगस्त की सुबह 8 बजे तक रांची से रामगढ़ की ओर जाने वाले सभी बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. इन वाहनों को सिकिदरी, रामगढ़ और पेटरवार के पास ही रोकने की व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक कंट्रोल के लिए गोला चौक समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल और पदाधिकारियों की तैनाती की जाएगी.
श्राद्ध भोज की तैयारियां जोर पर
शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में होने वाले श्राद्ध भोज को लेकर प्रशासन ने पार्किंग, सड़क व्यवस्था और हेलीपैड तक सभी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं. गोला से नेमरा तक सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं, जबकि नेमरा में 10 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां गुरुजी की जीवनी प्रदर्शित होगी. बरलांगा चौक से नेमरा जाने वाली सड़क पर डिवाइडर बनाया गया है और लुकायाटांड़ हेलीपैड के पास कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-समाज सुधारक से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक; ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा
सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था
सुथरपुर चौक पर पुलिस पिकेट और बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया जा सके. प्रशासन का दावा है कि पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
इसे भी पढ़ें-
अरब सागर में फिर आमने-सामने आएंगी भारत-पाकिस्तान की नौसेना, दुनिया की निगाहें टिकीं
मैंने संविधान की शपथ ली, फिर भी एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? फायर हुए राहुल गांधी