Student Awards : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के वर्ष 2025 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के सभी संकायों में टॉप करने वाले छात्रों का सम्मान किया. इस अवसर पर टॉपर्स को Suzuki 125 CC स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल और 3 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. JAC बोर्ड के साथ-साथ अन्य बोर्डों के टॉपर छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
समारोह में नए पीजीटी शिक्षक, सहायक आचार्य (गणित और विज्ञान) और लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माझी और श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव भी उपस्थित थे.
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छात्राओं के लिए शिक्षा का अवसर
सीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार उन्हें हर संभव समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि छात्रों को आर्थिक सहायता, लैपटॉप और मोबाइल फोन प्रदान किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने नेतरहाट आवासीय विद्यालय में एक नई पहल की घोषणा की, जिसके तहत अब केवल छात्र ही नहीं, बल्कि छात्राएं भी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी.
उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड वह पहला राज्य है जो योग्य छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है. राज्य सरकार इस योजना में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि छात्र सफलता की दिशा में मेहनत करेंगे, तो सरकार उन्हें पूरा सहयोग उपलब्ध कराएगी.
इसे भी पढ़ें-
‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत
कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू
अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन