34.1 C
Delhi
Saturday, July 5, 2025
- Advertisment -

कल है हरिशयनी एकादशी; शुरू होगा चातुर्मास, 4 माह तक ठप रहेंगे विवाह जैसे शुभ कार्य

Religious News हरिशयनी एकादशी छह जुलाई को मनाई जाएगी, जिसके साथ ही चातुर्मास का शुभारंभ होगा. चार महीने तक विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर विराम लगेगा और व्यापार पर भी असर दिखेगा.

Religious News: भागलपुर समेत पूरे हिंदू समाज में छह जुलाई को हरिशयनी एकादशी का विशेष महत्व है. इस दिन से चातुर्मास प्रारंभ हो जायेगा और भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जायेंगे. इसके साथ ही चार महीने तक वैवाहिक और अन्य मांगलिक कार्यों पर विराम लग जायेगा. वहीं व्यापार जगत में भी मंदी का दौर शुरू होगा, जिसकी भरपाई सावन के बाजार से होने की उम्मीद रहेगी.

एकादशी पर बन रहे तीन शुभ योग, विष्णु योगनिद्रा में और शिव होंगे जागृत

पंडित आनंद मिश्रा के अनुसार, एकादशी तिथि पांच जुलाई को रात 6:28 बजे से शुरू होकर छह जुलाई की रात 8:22 बजे तक रहेगी. व्रत का पारण सात जुलाई की सुबह 5:29 से 8:16 के बीच होगा. इस एकादशी पर साध्य योग, शुभ योग और त्रिपुष्कर योग जैसे तीन शुभ संयोग बन रहे हैं. साथ ही तैतिल करण और विशाखा नक्षत्र का भी प्रभाव रहेगा.

चातुर्मास में ठप रहेंगे शुभ कार्य, 22 नवंबर से शुरू होंगे विवाह

Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना

पंडित समीर मिश्रा ने बताया कि एकादशी के दिन से भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं, जो कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी देवोत्थान एकादशी (1 नवंबर) को समाप्त होती है. हालांकि विवाह की लग्न तिथि कालशुद्धि के बाद 22 नवंबर से शुरू होगी. अन्य शुभ कार्य जैसे गृह प्रवेश आदि तीन नवंबर से किए जा सकेंगे.

शिव करेंगे सृष्टि का संचालन, सावन का बाजार देगा सहारा

पंडित अंजनी शर्मा के अनुसार, चातुर्मास के दौरान भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं और भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं. इस दौरान बारिश का मौसम किसानों के लिए भी खास होता है. बाजार की बात करें, तो मांगलिक कार्य बंद रहने से मंदी जरूर आयेगी, लेकिन सावन के अवसर पर पूजन सामग्री, कपड़े और फलों की बिक्री से कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है.

पौराणिक मान्यता
व्रत-त्योहार ग्रंथ और मिथिला पंचांग के अनुसार, यह केवल सामान्य शयन नहीं होता, बल्कि विष्णु की योगनिद्रा होती है, जिससे सृष्टि नवचेतना की ओर बढ़ती है. चातुर्मास के ये चार महीने आध्यात्मिक साधना और संयम के लिए माने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-

बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद

पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन

BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई

RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34 ° C
34 °
34 °
49 %
5.2kmh
100 %
Sat
34 °
Sun
36 °
Mon
38 °
Tue
40 °
Wed
37 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close