Tomato Seeds Price: टमाटर सिर्फ रसोई की ज़रूरत नहीं, अब किसानों के लिए ‘रेड गोल्ड’ बन गया है. कभी मंडियों में कौड़ी के दाम पर बिकने वाला यह लाल फल आज अपनी हाइब्रिड किस्मों के कारण अमूल्य हो गया है. किसान जिन टमाटरों को लागत न मिलने पर सड़कों पर फेंक देते थे, उन्हीं के बीज अब ई-कॉमर्स साइटों पर लाखों रुपये किलो तक बिक रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स ने टमाटर के हाइब्रिड सीड्स की ऐसी कीमतें तय की हैं कि सर्राफा बाजार की चांदी भी फीकी पड़ जाए. यह बदलाव खेती में तकनीक, अनुसंधान और मार्केट डिमांड के नए युग की झलक देता है.
💰 कितनी महंगी है चांदी?
दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार (7 अक्टूबर 2025) को चांदी 1,54,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. सोमवार को यह 1,57,400 रुपये प्रति किलो थी. इस हिसाब से देखा जाए तो 10 ग्राम चांदी करीब 1,540 रुपये में मिल रही है.
इसे भी पढ़ें-जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत
🌱 टमाटर बीजों ने तोड़ी रिकॉर्ड लिमिट
अब अगर बात करें टमाटर की हाईब्रिड किस्मों की, तो ऑनलाइन साइट BigHaat.com पर TO-6242 Hybrid Tomato Seed की कीमत 2,076 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, Syngenta TO-1057 F1 Hybrid Beejmart.com पर 1,500 रुपये में मिल रहा है. यानी 1 किलो बीज की कीमत 1.5 लाख से 2.07 लाख रुपये तक पहुंचती है — जो चांदी से भी महंगी है.
इसे भी पढ़ें-चुनावी साल में नीतीश की बड़ी सौगात, कैमूर को 980 करोड़ की 178 परियोजनाएं
ऑनलाइन बीजों की रेट लिस्ट (10 ग्राम के हिसाब से)
- TO-6242 हाइब्रिड (BigHaat) – ₹2,076
- सिंजेंटा TO-1057 F1 (Beejmart) – ₹1,500
- वेरायटी हाइब्रिड (Flipkart) – ₹1,250
- वेरायटी F1 हाइब्रिड (Flipkart) – ₹900
- अर्का रक्षक F1 (Amazon) – ₹800
- सेमिनिस अभिलाष हाइब्रिड (Amazon) – ₹600
- एनएस 526 नामधारी (Amazon) – ₹500
- देसी काशी (Amazon) – ₹250
🌾 तकनीक से खेती का नया युग
टमाटर के हाइब्रिड बीजों की यह ऊंची कीमतें खेती में क्रांति की दिशा में इशारा करती हैं. एक किलो चांदी 1.54 लाख में बिक रही है, जबकि टमाटर के कुछ बीज 2 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं. यह दर्शाता है कि कृषि में वैज्ञानिक सुधार और उच्च उपज वाली किस्मों की डिमांड कैसे ‘रेड गोल्ड’ का नया अध्याय लिख रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन