Aaj Ka Mausam: बिहार में मौसम अब करवट ले चुका है. मानसून के पूरी तरह रुखसत होने से पहले ही सुबह और शाम की हवाओं में ठंडक घुलने लगी है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिन और रात के तापमान में गिरावट से लोगों ने अब हल्की चादरें और रजाइयां निकालनी शुरू कर दी हैं. धूप की तपिश भी कम हो गई है और अब यह सर्दियों जैसी ‘मीठी गर्माहट’ देने लगी है.
‘ला नीना’ का असर: लंबी और तीखी सर्दी का संकेत
बिहार में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है और हल्की ठंडक महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल सर्दी सामान्य से अधिक कड़ी और लंबी रहने वाली है. ‘ला नीना’ के प्रभाव से नवंबर की शुरुआत में ही हाड़ कंपा देने वाली ठिठुरन दस्तक दे सकती है. #Bihar #Winter #BiharNews
— HelloCities24 (@Hc24News) October 15, 2025
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल बिहार में ठंड सामान्य से ज्यादा कड़ी रहने वाली है. इसकी वजह ‘ला नीना’ का प्रभाव बताया गया है. इस दौरान प्रशांत महासागर के तापमान में स्थिरता रहती है, जिससे वायुमंडलीय हवाएं और ठंडी हो जाती हैं. इसका सीधा असर भारत के उत्तर और पूर्वी इलाकों पर पड़ता है. वैज्ञानिकों के अनुसार नवंबर के मध्य से ठंड तेजी से बढ़ेगी और दिसंबर-जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी देखने को मिलेगी. इस बार सर्दी का दौर लंबे समय तक बना रह सकता है.
आज का मौसम: साफ आसमान और सिहरन भरी सुबहें
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/SNV0CUnMBL
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) October 14, 2025
बुधवार को बिहार का मौसम शुष्क और साफ रहने की संभावना है. ग्रामीण इलाकों में सुबह की शुरुआत हल्के कोहरे और ओस की बूंदों से हुई, जबकि शहरी इलाकों में भी ओस का असर दिखा. दिन में हल्की धूप रहेगी और शाम के समय ठंडी हवाएं महसूस की जाएंगी. अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री और न्यूनतम 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें-Jio का नया दांव; ऑफलाइन रिचार्ज पर ₹50 की बचत, जानिए कैसे उठाएं फायदा
अगले 7 दिन: दिन में धूप, रात में ठंडक
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/W0eDACD6x8
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) October 14, 2025
मौसम विभाग ने अगले एक हफ्ते तक मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना जताई है. आसमान साफ रहेगा और दिन में हल्की धूप के साथ रातें ठंडी रहेंगी. बीते दिनों पटना का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया गया था. मंगलवार को तापमान हल्का बढ़कर 31.7 डिग्री पर पहुंचा, जिससे दिन में थोड़ी उमस महसूस हुई, लेकिन रातें अब भी ठंडक भरी हैं. हल्की धुंध और मुलायम धूप के साथ आने वाले दिन मौसम को और सुहावना बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां और कितने में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
Oppo K13 Turbo Pro 5G vs Poco F7 5G: जानिए कौन देगा आपके पैसे का पूरा लाभ
WhatsApp से हो रही है जासूसी! इन खतरनाक संकेतों को पहचानें और करें बचाव