22.1 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
More
    Homeक्राइमTMBU: टीएमबीयू के निजी सुरक्षा गार्ड पर जानलेवा हमला, हाथ टूटे और...

    TMBU: टीएमबीयू के निजी सुरक्षा गार्ड पर जानलेवा हमला, हाथ टूटे और सिर फटा

    Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय के निजी गार्ड पर शनिवार रात में बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में सुरक्षा गार्ड के दोनों हाथ टूट गये और सिर भी फट गया है.

    Bhagalpur News: तिलकामांझी भागलपुर विश्व विद्यालय(TMBU) के निजी गार्ड सरोज कुमार सिंह पर शनिवार देर रात बदमाशों ने हमला कर दिया. टीएमबीयू (TMBU) के एमबीए विभाग कैंपस में गार्ड पर पांच की संख्या में आये बदमाश ने जानलेवा हमला किया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले. घायल गार्ड ने इसकी सूचना अपने सुपरवाइजर को दी है. सुपरवाइजर ने इसकी जानकारी एजेंसी के संचालक को दी है. घायल ने कहा कि उन्हें ही टारगेट कर मारा गया है जबकि, दूसरा गार्ड भी वहीं मौजूद था, उसे छुआ तक नहीं गया है. कहा कि किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. एक साजिश के तहत यह सब कराया गया है.

    गलत काम होने पर करता था विरोध

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    गार्ड ने बताया कि कैंपस में गलत काम होने पर विरोध करता था. उधर, विवि के अधिकारी ने कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जायेगा. उचित कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी आवेदन दिया जायेगा. घायल गार्ड द्वारा लिखित दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

    गेट फांद कर घुसे थे बदमाश

    टीएमबीयू (TMBU) कैंपस के गेट फांद कर घुसे बदमाश थे. एक गेट के बाहर था. घायल सरोज कुमार सिंह ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी रात्रि ड्यूटी करने एमबीए विभाग पहुंचे थे. उनके साथ एक और गार्ड भी था. करीब साढ़े दस बजे थे. अचानक पांच बदमाश गेट के बाहर आये. इसमें चार कैंपस में गेट फांड कर अंदर घुसे और एक बाहर खड़ा था. बताया कि उन्होंने नाम पूछा तो मैं अपना नाम प्रशांत यादव बताया, जिसके बाद बदमाशों ने गाली-गलौज देते हुए कहा कि तुम्हारा नाम सरोज कुमार सिंह है. इसके बाद लाठी-डंडे सहित धारदार हथियार से हमला कर दिया. साथ ही गोली मारने की धमकी दे रहे थे. उनलोगों ने मोबाइल भी छीन लिया. साथ ही दूसरा गार्ड अजीत यादव का भी मोबाइल छीन लिया.

    घटना के बाद किसी तरह दूसरे गार्ड की मदद से परवत्ती के मुख्य सड़क तक पहुंचे. वहां टाेटो पर बैठक कर उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुंचे. सरोज कुमार सिंह मूल रूप से मुंगेर का रहने वाला है. एमबीए परिसर में लगातार घट रही घटना निजी सुरक्षा गार्ड के अनुसार एमबीए विभाग के कैंपस में लगातार रात्रि में घटना घट रही है.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    25.6 ° C
    25.6 °
    25.6 °
    63 %
    3.6kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    39 °
    Mon
    39 °
    Tue
    38 °
    Wed
    37 °

    अन्य खबरें