कुलपति के औचक निरीक्षण से हड़कंप
Bhagalpur News: तिलकमांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल अब कोई भी नीतिगत निर्णय नहीं ले पाएंगे. राजभवन ने उनके अधिकारों पर रोक लगा दी है. यह आदेश कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर दिया है.
राजभवन के इस कदम की मुख्य वजह कुलपति प्रो. जवाहर लाल का कार्यकाल है. उनका तीन साल का कार्यकाल इसी साल अगस्त में पूरा हो रहा है. प्रो. लाल ने 22 अगस्त, 2022 को टीएमबीयू में कुलपति का पदभार संभाला था.
राजभवन के पत्र के अनुसार, प्रो. जवाहर लाल अब कोई भी नीतिगत निर्णय, नई नियुक्तियां या तबादले से जुड़े फैसले नहीं ले पाएंगे. इसके साथ ही, वित्त से जुड़ी कोई भी नई योजना बनाने, उस पर काम करने या नए कार्य शुरू करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
अगर किसी विशेष परिस्थिति में कोई निर्णय लेना ज़रूरी हो, तो इसके लिए पहले कुलाधिपति से अनुमति लेनी होगी.
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब जुलाई में विश्वविद्यालय में राष्ट्रपति का संभावित कार्यक्रम भी है. इस रोक से विश्वविद्यालय के आगामी कार्यों और नीतियों पर सीधा असर पड़ सकता है.