TMBU : Tilka Manjhi Bhagalpur University (TMBU) प्रशासन ने परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली सुधारने और छात्रों की सुविधा के लिए चार उप परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किए हैं. प्रभारी कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. नियुक्त शिक्षकों को छात्र-छात्राओं से जुड़े शैक्षणिक दस्तावेज, डिग्री, प्रोविजनल, रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन, वेरिफिकेशन तथा पेंडिंग रिजल्ट से संबंधित विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पीजी अंगिका विभाग के डॉ. गौतम कुमार को पेंडिंग शाखा का, पीजी गांधी विचार विभाग के डॉ. मनोज कुमार दास को औपबंधिक, टेस्टिमोनियल, अंकपत्र व डिग्री से जुड़ा कार्य का उप परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है. पीजी केमिस्ट्री के डॉ. बद्रीनाथ झा को पंजीयन, प्रोविजनल और परीक्षा बोर्ड संबंधित कार्य और पीजी उर्दू के डॉ. सरफराज अहमद को वेरिफिकेशन व अन्य संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी मिली है. रजिस्ट्रार ने सभी से कहा है कि मंगलवार तक संबंधित विभाग/कार्यालय में अनिवार्य योगदान दें व इसकी सूचना रजिस्ट्रार कार्यालय को उपलब्ध कराएं.
इसे भी पढ़ें-बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
बताया जाता है कि 15 से 25 सितंबर के बीच परीक्षा विभाग में प्रोविजनल, डिग्री, अंकपत्र व माइग्रेशन हेतु छात्रों की भीड़ लगी रहती थी और आवेदन के बावजूद दस्तावेज समय पर न मिलने की शिकायतें आ रही थीं. आरोप था कि विभाग में पिक-एंड चूज़ तरीके से प्रोविजनल व अन्य दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे और दलाली की सक्रियता बढ़ गई थी. इसी को लेकर एबीवीपी व छात्र राजद एक-दूसरे पर दलाली का आरोप लगाते हुए भिड़ गए, जो 24 व 25 सितंबर को मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गया; इसमें कुछ कार्यकर्ता घायल भी हुए थे.
इसे भी पढ़ें-
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन