Bihar Band: पीएम नरेंद्र मोदी की मां के अपमान को लेकर आज (गुरुवार) पूरा बिहार बंद रहेगा. इसकी घोषणा पूर्व में ही कर दी गयी थी. यह बंद सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. इस दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. बंद के मद्देनजर कई स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा भी की गई है.
महिला मोर्चा करेगा मार्च की अगुवाई
बीजेपी महिला मोर्चा इस बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेगी. पूरे राज्य में महिला मोर्चा के सदस्य सड़कों पर उतरेंगे और मार्च निकालेंगे. पटना में धर्मशीला गुप्ता के नेतृत्व में यह मार्च भाजपा कार्यालय से डाकबंगला चौराहा तक जाएगा. इस मार्च में महिला कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे.
पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
बंद को देखते हुए कांग्रेस और JDU कार्यालयों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पटना में 2000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि 27 अगस्त को दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से पीएम मोदी की मां को अपमानित किया गया था. इसके बाद भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है.
सीवान और अन्य जिलों में बंद का असर
बिहार बंद का असर कुछ जिलों में सुबह से ही देखने को मिला. सीवान में एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और वाहनों का परिचालन रोक दिया. दुकानों को बंद कराने के लिए भी सड़क पर अभियान चलाया गया. ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों का परिचालन बंद कराया गया. पटना के कई इलाकों में भी बंद का असर देखा गया और स्थानीय ऑटो सेवाएं बंद रहीं.
इसे भी पढ़ें-
मुठभेड़ की रात: पलामू में नक्सलियों से भिड़ंत, 2 जवान शहीद, एक घायल
‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत
कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू
अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन