Bhagalpur News: भागलपुर में सीजन का सबसे सर्द दिन गुरुवार रहा है. यहां का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के करीब रहा है.
Bhagalpur New बिहार के भागलपुर जिले शीतलहर जारी है. इसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुरुवार सीजन का सबसे सर्द दिन रहा. सुबह में देरी से दुकानें खुली और रात आठ बजते ही बंद हो गयी. दो जनवरी को सुबह के समय न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री रहा. दोपहर में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री रहा. धूप निकलने के बावजूद ठंड पछिया हवा से लोग कांपते रहे. हवा की गति 8.2 किमी/घंटा रही. भीषण ठंड का दौर अभी जारी रहेगा. शाम से लेकर सुबह तक बर्फीली हवा चलेगी.
बांका जिले का भी हाल भागलपुर से कमतर नहीं है. गुरुवार को बांका सूबे में सबसे सर्द रहा. दिन का तापमान 14 डिग्री रहा था : जिले में बीते वर्षों में भीषण ठंड से लोग परेशान रहे थे. इनमें तीन जनवरी 2019 को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री व पांच जनवरी 2019 को चार डिग्री तक पहुंच गया था. 14 जनवरी 2017 को 3.9 डिग्री तक पारा गिरा था. 15 जनवरी 2024 न्यूनतम तापमान पांच डिग्री व 16 जनवरी 2024 को दिन में अधिकतम तापमान 14 डिग्री तक गिर गया था.
स्कूल शुक्रवार से खुलने जा रहा है. इस बात को लेकर अभिभावक चिंतित हैं. चिंता इस बात की है कि शुक्रवार से बच्चों के स्कूल खुलने वाले हैं. ठंडी हवा की चपेट में आकर कहीं बच्चे बीमार न पड़ जाये. घर के कामकाज को निपटाने में गृहिणियों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि हिमालय क्षेत्र समेत जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड में जारी बर्फबारी के कारण कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान -24 डिग्री तक पहुंच गया है. इस होकर आ रही पछिया हवा के कारण पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है.