26.9 C
Delhi
Friday, August 29, 2025
- Advertisment -

Actor: बेटे की फोटो हाथ में लिए प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठते थे ये दिग्गज एक्टर, जानिए फिर कैसे दिलवाया रोल

Actor: बॉलीवुड में अक्सर ये कहा जाता है कि स्टारकिड्स को आसानी से फिल्मों में काम मिल जाता है. लेकिन यहां हम जिसकी बात कर रहे हैं. उनको पहली फिल्म दिलाने के लिए उनके पिता ने काफी संघर्ष किया था.

बात कर हैं हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुरेश ओबरॉय की. जिन्होंने अपने अभी तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी. लेकिन जब बारी उनके बेटे की आई तो सुरेश ओबरॉय को उन्हें लॉन्च करवाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

अब ये तो आप जानते ही होंगे कि सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबरॉय हैं. जिन्होंने साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि विवेक को ये रोल मिलने का पूरा श्रेय उनके पिता को जाता है.

दरअसल सुरेश ओबेरॉय ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने ‘सेकेंड स्ट्रगल’ को लेकर एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने बताया कि बेटे विवेक को इंडस्ट्री में बतौर लॉन्च करने के लिए उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

Actor: बेटे की फोटो हाथ में लिए प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठते थे ये दिग्गज एक्टर, जानिए फिर कैसे दिलवाया रोल screenshot 2024 06 09 15 05 06 04 da8e1b33c587c7c6dfcf439d19f6f0d39026362899473112794

इसका खुलासा खुद सुरेश ओबेरॉय ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए किया था. एक्टर ने बताया था कि, ‘उन्होंने बचपन से ही विवेक को एक्टिंग के लिए तैयार कर दिया था. इसके लिए उससे ज्यादा मैंने स्ट्रगल किया है.’

Actor: बेटे की फोटो हाथ में लिए प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठते थे ये दिग्गज एक्टर, जानिए फिर कैसे दिलवाया रोल screenshot 2024 06 09 15 06 11 17 da8e1b33c587c7c6dfcf439d19f6f0d34433478651231657422

सुरेश ने आगे बताया कि, ‘मैं बहुत बार उसकी तस्वीर लेकर प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठा रहता था. फिर एक दिन मेरी मेहनत रंग लाई और राम गोपाल वर्मा ने विवेक को पहली फिल्म दी.’

Actor: बेटे की फोटो हाथ में लिए प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठते थे ये दिग्गज एक्टर, जानिए फिर कैसे दिलवाया रोल screenshot 2024 06 09 15 07 16 01 da8e1b33c587c7c6dfcf439d19f6f0d33942896545087902854

वहीं कर्ली टेल्स के साथ अपने डेब्यू पर बात करते हुए विवेक ने ये कहा था कि जब वो स्ट्रगल कर रहे थे तो उन्होंने किसी को भी अपना असली नाम नहीं बताया था ताकि उनके पिता को शर्मिंदा ना होना पड़े.

पहली ही फिल्म से विवेक की किस्मत चमक उठी थी. इसके बाद उनकी झोली में ढेर सारी फिल्में आई. लेकिन जब एक्टर का सलमान खान संग विवाद हुआ, तो उनका करियर डूबने लगा. दरअसल दोनों के बीच ऐश्वर्या राय को लेकर भयंकर लड़ाई हुई थी.

Actor: बेटे की फोटो हाथ में लिए प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर बैठते थे ये दिग्गज एक्टर, जानिए फिर कैसे दिलवाया रोल screenshot 2024 06 09 15 08 07 15 da8e1b33c587c7c6dfcf439d19f6f0d35686734979189776278

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुरेश ओबेरॉय को आखिरी बार फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था. जिसमें वो रणबीर कपूर के दादा के रोल में नजर आए थे.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.6 ° C
29.6 °
29.6 °
69 %
4.2kmh
99 %
Fri
29 °
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
36 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close