30.1 C
Delhi
Saturday, August 16, 2025
- Advertisment -

दिमाग घुमा देगी ये स्टोरी…पत्नी ने पति की करायी दूसरी शादी, दोनों मिलकर ले आईं तीसरी दुल्हन, जानें फिर आगे हुआ क्या ?

Husband and wife and they : ऐसा कम ही होता कि एक पत्नी आने पति की दूसरी शादी कराती है. करा भी देती है तो ये दोनों मिल कर तीसरी दुल्हनतो हरगिज नहीं लाती. यह वाक्या आंध्र प्रदेश में एक महिला ने कर दिखायी है.

दिमाग घुमा देगी ये स्टोरी...पत्नी ने पति की करायी दूसरी शादी, दोनों मिलकर ले आईं तीसरी दुल्हन, जानें फिर आगे हुआ क्या ? Symbolic picture 2
Symbolic picture

Husband and wife : पति की जिंदगी में कोई और महिला आये, ये बात शायद ही कोई पत्नी बर्दाश्त कर पाएगी. लेकिन आंध्र प्रदेश में ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स की पहले से ही दो बीवियां थीं. फिर उन दो पत्नियों ने अपने ही पति के लिए तीसरी दुल्हन ढूंढी. यानी, अपने पति की शादी भी करवाई. यही नहीं, तीनों पत्नियां अब हंसी-खुशी साथ-साथ एक ही घर में रह भी रही हैं. हैरत की बात ये है कि खुद रिश्ता लेकर दोनों पत्नियां तीसरी दुल्हन के घर पहुंची थीं. बाद में इस शादी का कई लोगों ने विरोध भी किया. जिसके बाद तीन पत्नियों वाला पति परिवार सहित गांव को छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गया.

राजी हैं तीसरी दुल्हन के घर वाले

लव्या के बड़े-बुजुर्ग भी शादी के लिए राजी हो गए. पंडन्ना की दो पत्नियों ने अपने नाम पर शादी के कार्ड और फ्लेक्स छपवाए. इसमें लिखा था कि उन्हें अपने पति की शादी में आमंत्रित किया गया था और शादी बड़े पैमाने पर की गई थी. तीसरी शादी 25 जून के दिन हुई. यह अनोखी शादी आंध्र प्रदेश में तभी से चर्चा का विषय बनी हुई है. कई लोग इसका विरोध भी करने लगे थे. इस कारण पंडन्ना अपनी तीनों पत्नियों के साथ गांव और रिश्तेदारों से कहीं दूर चले गए हैं. किसी को नहीं पता कि इन दिनों वे चारों कहां हैं.

कुछ इस तरह से हुई तीसरी शादी

सगेनी पांडन्ना ने पर्वतम्मा के बाद अप्पलम्मा से शादी की. दोनों का बच्चा भी हुआ. लेकिन इसके बाद उन्हें एक और बच्चा चाहिए था. अब पर्वतम्मा के साथ अप्पलम्मा ने भी अपने पति, यानी सगेनी पांडन्ना की तीसरी शादी का फैसला लिया. पंडन्ना ने अपनी दोनों पत्नियों को बताया कि उसे किल्लमकोटा गांव के बंधावीधी निवासी लव्या उर्फ लक्ष्मी पसंद है. बस फिर क्या था दोनों पत्नियां खुद रिश्ता लेकर लव्या लक्ष्मी के घर गईं.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
scattered clouds
31.9 ° C
31.9 °
31.9 °
60 %
2.3kmh
25 %
Sat
32 °
Sun
36 °
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close