29.4 C
Delhi
Saturday, July 19, 2025
- Advertisment -

भागलपुर में ट्रैफिक की आफत; लोहिया पुल-स्टेशन चौक के बीच तीसरा अवैध स्टैंड खुला

Bhagalpur News: रात में सड़कों पर कम भीड़ होने से इसका असर उतना नहीं दिखता, लेकिन सुबह 5 से 9 बजे के बीच बसों के जमावड़े से भीषण जाम लग जाता है. इसके अलावा, पूरे दिन ऑटो-टोटो के अवैध जमावड़े से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

Bhagalpur News: लोहिया पुल से स्टेशन चौक के बीच, जो सिर्फ 200 मीटर की दूरी है, अब तीसरा अवैध स्टैंड खुल गया है. इससे इस पहले से ही व्यस्त मार्ग पर पैदल चलने वालों और वाहन चालकों की मुसीबतें कई गुना बढ़ गई हैं. नगर निगम द्वारा बिछाए गए पेवर ब्लॉक अब इन अवैध स्टैंडों का नया अड्डा बन गए हैं.

दिनभर टोटो, रात में बस अड्डे में तब्दील

यह नया स्टैंड दिनभर टोटो के कब्जे में रहता है, जो यात्रियों को लाने-ले जाने का काम करते हैं. वहीं, रात 10 बजे के बाद से सुबह 9 बजे तक यह पूरा इलाका अवैध बस अड्डे में बदल जाता है. हालांकि, रात में सड़कों पर कम भीड़ होने से इसका असर उतना नहीं दिखता, लेकिन सुबह 5 से 9 बजे के बीच बसों के जमावड़े से भीषण जाम लग जाता है. इसके अलावा, पूरे दिन ऑटो-टोटो के अवैध जमावड़े से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. इन अवैध स्टैंडों के कारण न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि आम लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की अनदेखी के चलते यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है.

बैरिकेडिंग भी नहीं रोक पाई अवैध स्टैंड

लोहिया पुल से स्टेशन चौक के बीच फैले अवैध बस अड्डे को बंद करने के सारे प्रयास अब तक नाकाम रहे हैं. पूर्व नगर आयुक्त अवनीश कुमार ने इस अवैध स्टैंड और जाम से निजात दिलाने के लिए यहां बैरिकेडिंग करवाई थी, जिससे बस संचालकों और अवैध वसूली करने वालों में हड़कंप मच गया था. हालांकि, उनकी यह पहल ज्यादा दिन नहीं टिक पाई. कमाई के लालच में अवैध बस अड्डा चलाने वालों ने रातों-रात बैरिकेडिंग उखाड़ फेंका था. प्रशासन की यह कार्रवाई अब तक पूरी तरह बेअसर दिख रही है, जिससे इस मुख्य मार्ग पर जाम और आम लोगों की परेशानी जस की तस बनी हुई है.

निगम के पेवर ब्लॉक बने समस्या का कारण

नगर निगम ने लोहिया पुल से लेकर रेलवे स्टेशन के गेट तक राहगीरों की सुविधा और सड़क को स्मार्ट बनाने के उद्देश्य से पेवर ब्लॉक बिछाने का काम किया था. हालांकि, यह पहल अब समस्या का कारण बन गई है. इन पेवर ब्लॉकों ने अवैध स्टैंडों को पनपने का आसान रास्ता दे दिया है. जहां निगम का इरादा सौंदर्यीकरण और सुगमता का था, वहीं अब यह जगह अवैध रूप से ऑटो और टोटो के जमावड़े का केंद्र बन गई है.

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई सुस्त

लोहिया पुल से लेकर स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अब सुस्त पड़ गई है. अगर निगम ने पेवर ब्लॉक बिछाए हैं, तो उनके अतिक्रमण दस्ता की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे इस जगह को अवैध स्टैंड से मुक्त रखें. लेकिन, न तो इस क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है और न ही फुटपाथ खाली रहते हैं.

यहां चल रहे अवैध स्टैंड:

  • लोहिया पुल
  • रेलवे स्टेशन का पूर्वी गेट
  • स्टेशन चौक
इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
36.6 ° C
36.6 °
36.6 °
43 %
3.7kmh
82 %
Sat
38 °
Sun
37 °
Mon
39 °
Tue
41 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close