Bhagalpur News: भागलपुर शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र में पत्रकार के घर से भगवान की मूर्तियां और पूजा सामग्री में इस्तेमाल होने वाले पीतल के बर्तनों की चोरी हुई है. घटना स्थानीय निवासी पत्रकार अंकित आनंद के घर की है, जो परिवार सहित आरा गए हुए थे. रविवार की रात लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था और पूजा घर से गणेश, लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमाएं गायब थीं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
पूजा घर को बनाया निशाना, प्रतिमाएं और पीतल के बर्तन ले गए चोर
पीड़ित पत्रकार ने बताया कि 10 जून को वे पूरे परिवार के साथ आरा गए थे. जब रविवार की देर रात करीब ढाई बजे वे लौटे तो घर का मुख्य गेट टूटा हुआ था. कुंडी का रॉड भी कटा हुआ मिला. जैसे ही वे अंदर पहुंचे, पूजा घर की हालत देख दंग रह गए. वहां से गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की पीतल की प्रतिमाएं गायब थीं. साथ ही पूजा में उपयोग होने वाले कई पीतल के बर्तन भी चोरी हो चुके थे.
Also Read-कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील राज्यसभा के लिए नामित, राष्ट्रपति ने 4 नये सदस्यों को चुना
112 नंबर पर दी सूचना, दाई पर जताया संदेह
घटना की सूचना अंकित आनंद ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घर की जांच की. अंदर का वीडियो रिकॉर्ड भी किया गया. पीड़ित ने संदेह जताया है कि उनके घर में स्थित स्कूल में काम करने वाली दाई मंजू, जो इशाकचक की निवासी है, इस चोरी में संलिप्त हो सकती है. उन्होंने पुलिस से इस दिशा में जांच की मांग की है.
Also Read-कर्मचारियों का कितना बदलेगा वेतन ढांचा? सैलरी में 34% तक बढ़ोतरी संभव
पुलिस जांच में जुटी, कानूनी प्रक्रिया जारी
फिलहाल तिलकामांझी थाना पुलिस ने आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हर पहलू से मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें-
चिराग पासवान को मिली 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी, पार्टी ने दर्ज कराई FIR
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा