24.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur: बौंसी रेल पुल पर ROB निर्माण की राह खुली! जून से शुरू होगा काम, SIA एजेंसी चयनित

Bhagalpur: जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ करने के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA) कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट को एजेंसी के तौर पर चयनित किया गया है.

Bhagalpur: भागलपुर के गोराडीहा जाने वाले रास्ते पर स्थित बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज़ी से आगे बढ़ गई है. इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण का रास्ता साफ करने के लिए सामाजिक प्रभाव आकलन (SIA) कराने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए ललित नारायण मिश्रा इंस्टीट्यूट को एजेंसी के तौर पर चयनित किया गया है. उम्मीद है कि जून में ही आरओबी का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

फंडिंग मिलते ही शुरू होगा आकलन, फिर मापी

SIA का काम तभी शुरू होगा, जब पुल निर्माण निगम, भू-अर्जन विभाग को इसके लिए फंडिंग करेगा. भू-अर्जन विभाग अगले सात दिनों के भीतर पुल निर्माण निगम को ₹2-3 लाख की राशि की मांग करते हुए पत्र लिखेगा. जैसे ही यह राशि मिलेगी, सामाजिक प्रभाव आकलन के लिए तिथि और स्थान तय कर लिया जाएगा.

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सामाजिक प्रभाव आकलन अगले एक महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. SIA प्रक्रिया पूरी होने के कुछ ही दिनों बाद आरओबी के लिए जमीन की मापी का कार्य भी शुरू हो जाएगा.

₹66 करोड़ में बनेगा ROB, दक्षिणी शहर को मिलेगी राहत

बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर ऊपरी सड़क और पुल निर्माण के लिए देवघर की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक एजेंसी को चुना गया है. पुल निर्माण निगम के सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह के अनुसार, चयनित एजेंसी कैंप की व्यवस्था करने में जुट गई है.

यह एजेंसी ₹81 करोड़ 17 लाख 60 हजार रुपये के प्रोजेक्ट को ₹66 करोड़ 96 लाख 20 हजार 824 रुपये (टेंडर वैल्यू से 17.51% कम) में बनाएगी. सिर्फ लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LOA) जारी होना बाकी है, जिसके बाद एग्रीमेंट और वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इस आरओबी के बनने से दक्षिणी शहर के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी. बौंसी रेल पुल के अंडरपास में होने वाले जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी और अप्रोच रोड के साथ आरओबी का निर्माण होगा.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
89 %
2.1kmh
75 %
Thu
27 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें