14.1 C
Delhi
Saturday, November 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा

Bihar Bridge News: बिहार के भागलपुर में कोसी नदी पर बन रहा बहुप्रतीक्षित पुल एक बार फिर हादसे का शिकार हो गया. देर रात वोल्वो लोडर से सिगमेंट ले जाते वक्त पुल का लगभग 40 फीट हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

Bihar Bridge News: बिहार के भागलपुर में कोसी नदी पर बन रहे 6.94 किलोमीटर लंबे पुल का एक हिस्सा देर रात क्षतिग्रस्त हो गया. यह हादसा त्रिमुहान घाट के पास उस वक्त हुआ, जब एक वोल्वो लोडर से पुल पर सिगमेंट ले जाया जा रहा था. अचानक लोडर का प्रेशर पंप फट गया और झटके से सिगमेंट पुल पर गिर पड़ा, जिससे करीब 40 फीट का हिस्सा आंशिक रूप से टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह वही स्थान है, जहां पूर्व में भी दो बार गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

कैसे हुआ हादसा

पुल के निर्माण में इस्तेमाल हो रहे भारी सिगमेंट को रात दो बजे के आसपास हरिओ से फुलौत की ओर ले जाया जा रहा था. सभी तकनीकी जांच के बाद वोल्वो लोडर को रवाना किया गया था. लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद त्रिमुहान घाट के पास लोडर का प्रेशर पाइप फट गया. इससे बंधी रस्सी टूट गई और भारी सिगमेंट पुल पर गिर गया. एक सिगमेंट गिरने से कुल पांच सिगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए और पुल का लगभग 40 फीट हिस्सा टूट गया.

कोसी नदी पर बन रहा बिहार का सबसे बड़ा पुल हादसे का शिकार, क्षतिग्रस्त हुआ 40 फीट हिस्सा Bihar Bridge News
पुल का क्षतिग्रस्त हिस्सा.

पहले भी हो चुकी हैं दुर्घटनाएं

इसी स्थान पर पहले भी दो बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. एक बार कोसी के तेज बहाव में पूरा तैयार पीलर बह गया था, जबकि दूसरी बार पीलर जमीन में धंस गया था. तब अभियंताओं की सलाह पर वहां दोबारा दो मजबूत पीलर बनवाए गए थे.

Also Read-पिता के सामने बह गया 17 साल का बेटा, दामोदर में नहीं मिला सुराग

2026 तक बनना है बिहार का सबसे लंबा पुल

बिहपुर से फुलौत के बीच एनएच-106 मिसिंग लिंक पर बन रहा यह पुल 6.94 किलोमीटर लंबा है. दोनों ओर कुल 21.988 किलोमीटर सड़क का निर्माण भी इसी परियोजना में शामिल है. कुल 996 करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल को वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसका निर्माण कार्य मुंबई की एफकॉन कंपनी को सौंपा गया है.

प्रधानमंत्री ने रखी थी आधारशिला

इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी थी. यह पुल उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा.

कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम

बिहपुर से वीरपुर तक फोरलेन सड़क परियोजना के तहत बन रहा यह पुल कनेक्टिविटी को नया आयाम देगा. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इसके चालू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यातायात सुगम हो जाएगा और आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-कॉलेज गार्ड गिरफ्तार, SIT की एंट्री, सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच शुरू

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
15 ° C
15 °
15 °
72 %
1.5kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें