Pahalgam Attack: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस हमले के दोषियों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से “ढुलमुल तरीके” से नहीं, बल्कि ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट किया कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ खड़ा है.
बुधवार को राहुल गांधी ने पहलगाम हमले के पीड़ितों में से एक, शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, “मैं आज कानपुर गया था, जहां मैंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उस परिवार के बेटे को बहुत ही निर्मम तरीके से मारा गया. इस हमले में लोगों को बेहद क्रूर तरीके से मारा गया और कई अन्य घायल हुए हैं.”
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "आज मैं कानपुर गया था और आंतकवादी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की…..मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं जिन्होंने ये किया है उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा…हमने कहा था कि जो हुआ है वो… https://t.co/he8cDrqHdl pic.twitter.com/cWE8tTK39l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2025
राहुल गांधी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आतंकियों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. वे चाहे कहीं भी छिपे हों, उन्हें अपने किए की सजा भुगतनी होगी.”
देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह भारत की आत्मा पर हमला
राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि यह हमला वास्तव में भारत की आत्मा पर हमला है. उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्होंने सरकार से इस मामले में समय बर्बाद न करने और आतंकियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया. राहुल गांधी ने कहा कि जो हुआ है, वह अस्वीकार्य है और प्रधानमंत्री मोदी को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिसमें पूरा विपक्ष उनके साथ है.
राहुल गांधी ने यह भी बताया कि पीड़ित परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने अपने बच्चे को शहीद का दर्जा देने की मांग की है.
आतंकियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराया कि आतंकियों को “ढुलमुल तरीके” से नहीं, बल्कि पूरी ताकत के साथ करारा जवाब दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें यह याद रहे कि हिंदुस्तान पर हमला करने का परिणाम कितना गंभीर हो सकता है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्रवाई करनी होगी. पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. हमारा 100 प्रतिशत समर्थन सरकार के साथ है.”