Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. डोबा डीह गांव में स्नान के दौरान एक किशोर गहरे पानी में फंसकर डूब गया, जिसे बचाने के प्रयास में एक युवक ने भी अपनी जान गंवा दी. मृतकों की पहचान 12 वर्षीय राज कुमार और 19 वर्षीय रोशन कुमार के रूप में हुई है. यह हादसा एक हाल ही में खुदवाए गए गहरे तालाब में हुआ, जहां दोनों की डूबने से मौत हो गई. गांव में शोक की लहर है.
गहरे पानी में डूबा किशोर, बचाने कूदा युवक
इसे भी पढ़ें-राजद की सीटों पर कांग्रेस-वाम दल की नजर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान तेज
जानकारी के अनुसार राज कुमार अपने गांव के पास स्थित कुत्तू चक तालाब में नहाने गया था. यह तालाब हाल ही में खुदवाया गया था और इसकी गहराई अपेक्षाकृत ज्यादा थी. नहाते वक्त राज गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. वहीं पास में मौजूद रोशन कुमार ने उसे डूबते देखा तो बिना सोचे-समझे उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ा. दुर्भाग्यवश, वह न सिर्फ राज को बचाने में असफल रहा, बल्कि खुद भी गहराई में फंसकर डूब गया.
ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाला, लेकिन नहीं बच सकी जान
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तालाब से बाहर निकाला. रोशन को तत्काल बरबीघा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं राज की मौत मौके पर ही हो चुकी थी. घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और आगे की प्रक्रिया जारी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में विपक्ष के काले कपड़ों पर नीतीश कुमार ने कसा तंज, खूब बरसे सीएम
इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद
इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे