Southend Aircraft Crash After Takeoff: लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार 13 जुलाई को एक भीषण विमान हादसा हो गया. Beech B200 Super King Air विमान उड़ान भरते ही तकनीकी संतुलन खो बैठा और जमीन से टकराते ही आग के गोले में बदल गया. यह विमान नीदरलैंड के लेलीस्टैड जा रहा था. हादसे के तुरंत बाद विमान धू-धू कर जलने लगा और घटनास्थल से घना काला धुआं उठने लगा. इस हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें विमान को जलते हुए साफ देखा जा सकता है.
घना धुआं और आग का गुबार, राहत कार्य जारी
हादसे के फौरन बाद फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, एयर एंबुलेंस और अन्य आपात टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एंबुलेंस सर्विस के अनुसार मौके पर चार एंबुलेंस, एक रैपिड रिस्पॉन्स वाहन, चार हेजर्डस एरिया रिस्पॉन्स टीमें, तीन वरिष्ठ पैरामेडिक वाहन और एक एयर एंबुलेंस तैनात की गई हैं. आग की भयावहता को देखते हुए रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
Also Read-कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील राज्यसभा के लिए नामित, राष्ट्रपति ने 4 नये सदस्यों को चुना
कितने लोग थे विमान में, अब तक स्पष्ट नहीं
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कुल कितने लोग सवार थे और कितने की मौत हुई है. हालांकि हादसे की गंभीरता को देखकर कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है और पुलिस एजेंसियां जांच में जुटी हैं.
सांसद की अपील – इलाके से दूर रहें, कई क्लब खाली कराए गए
साउथएंड वेस्ट और लीघ के लेबर सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने कहा कि एसैक्स पुलिस मौके पर मौजूद है और लोगों से अपील की गई है कि वे हादसे वाले क्षेत्र के आसपास न जाएं. एहतियातन रॉचफोर्ड हंड्रेड गोल्फ क्लब और वेस्टक्लिफ रग्बी क्लब को खाली कराया गया है.
पुलिस का बयान – हादसे की जांच में जुटी हैं सभी एजेंसियां
एसैक्स पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, “हम साउथएंड एयरपोर्ट पर एक गंभीर घटना की जांच कर रहे हैं. हमें शाम 4 बजे से पहले 12 मीटर लंबे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. सभी आपात सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और यह ऑपरेशन कई घंटों तक चल सकता है. लोगों से अनुरोध है कि इस क्षेत्र से दूर रहें.”
तकनीकी जांच जारी, ब्लैक बॉक्स की भी हो रही पड़ताल
हादसे की असल वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. जांच एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं और विमान के ब्लैक बॉक्स सहित तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. जल्द ही दुर्घटना के कारणों पर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा