purnia news : अनगढ़ थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने की, जबकि एसडीपीओ जितेंद्र पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और आम नागरिकों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई.
लाइसेंस जरूरी, डीजे पर रोक, अफवाहों से बचने की अपील
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम जुलूस में डीजे का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. आयोजकों को जुलूस के लिए पूर्व से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंसधारी व्यक्ति को जुलूस की शुरुआत से अंत तक साथ रहना होगा और जरूरत पड़ने पर पुलिस या दंडाधिकारी को लाइसेंस दिखाना होगा.
Also Read-अवैध होर्डिंग-बैनर पर निगम की सख्ती, डिजनीलैंड संचालकों से वसूले गए 20 हजार जुर्माना
नशा और अव्यवस्था पर सख्त नजर
थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने कहा कि किसी भी हालत में नशीले पदार्थों का सेवन या वितरण नहीं किया जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने क्षेत्रवासियों से अफवाहों से बचने और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की.
कानून व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता
एसडीपीओ जितेंद्र पांडे ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर शांति बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी को अनुशासन और संयम के साथ पर्व मनाना होगा. प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र में निगरानी रखेगा.
इसे भी पढ़ें-
बोकारो में 5 जुलाई से नहीं बिकेगी शराब, सभी सरकारी दुकानें बंद होंगी ऑडिट के बाद
पूर्णिया एयरपोर्ट अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद, हाई लेवल बैठक में तय हुई डेडलाइन
BSEB 2026: डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड कल होगा जारी, सुधार की डेडलाइन 25 जुलाई
RCP Singh: 2025 में ज्यादा सीटें मिलीं तो जन सुराज बनाएगी सरकार बोले-आरसीपी सिंह