27.8 C
Delhi
Thursday, September 4, 2025
- Advertisment -

बिहार में फिर दिल दहला देने वाली घटना; भागलपुर में रिटायर्ड फौजी के बेटे ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका मिला शव

Bihar Crime: परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव का निवासी बीरबल बुधवार रात खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन फिर कभी नहीं लौटा.

- Advertisement -

Bihar Crime: भागलपुर जिले में आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. ताजा मामला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक रिटायर्ड आर्मी जवान अजय कुमार उर्फ दरोगी मंडल के छोटे बेटे बीरबल मंडल (25 वर्ष) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बीरबल का शव विक्रमशिला सेतु पुल के पास एक बबूल के पेड़ से लटका मिला. इस दुखद खबर से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत अंतर्गत शंकरपुर गांव का निवासी बीरबल बुधवार रात खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन फिर कभी नहीं लौटा.

बबूल के पेड़ से लटका मिला शव, FSL टीम मौके पर

गुरुवार सुबह स्थानीय लोगों की नजर विक्रमशिला सेतु के उत्तरी छोर के पास एक बबूल के पेड़ से लटके शव पर पड़ी. उन्होंने तुरंत ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात जवान को सूचना दी, जिसके बाद इस्माइलपुर थाना को खबर दी गई. सूचना मिलते ही एडिशनल थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान बीरबल मंडल के रूप में हुई. परिजनों को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कम आमदनी और तनाव बना वजह?

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है. बीरबल मंडल टोटो चलाकर अपना जीवन यापन करता था. परिजनों ने बताया कि कम आमदनी के कारण वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था. हाल ही में वह रोजगार की तलाश में बाहर जाने की योजना भी बना रहा था. बीरबल के चचेरे भाई राजेश कुमार ने बताया, “बीरबल का किसी से कोई विवाद नहीं था, न ही घर में कोई तनाव था. वह कल रात करीब 8 बजे खाना खाकर निकला था और वापस नहीं आया. आज सुबह सूचना मिली, तब हम लोग मौके पर पहुंचे.”

जल्द होने वाली थी शादी, परिवार सदमे में

राघोपुर पंचायत के मुखिया मनोज कुमार मंडल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “सूचना मिलने के बाद हम भी मौके पर पहुंचे. मृतक बहुत ही शालीन और घरेलू स्वभाव का था. यह घटना सभी के लिए चौंकाने वाली है.” इस दुखद घटना ने समाज में मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं की रोजगार समस्या को एक बार फिर उजागर कर दिया है. रिटायर्ड फौजी अजय कुमार के परिवार पर यह एक वज्रपात है.

उनके चार संतानों में एक बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि एक अभी अविवाहित है. बड़ा बेटा निर्मल कुमार भागलपुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है और उसकी शादी भी जल्द ही होने वाली है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
29.7 ° C
29.7 °
29.7 °
68 %
5.6kmh
14 %
Wed
30 °
Thu
35 °
Fri
35 °
Sat
35 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें