28.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    HomeमनोरंजनThe Great Indian Kapil Show: कपिल शो के अगले सीजन में क्या...

    The Great Indian Kapil Show: कपिल शो के अगले सीजन में क्या नहीं आएंगी अर्चना पूरन सिंह? जानिए… कौन सी बड़ी बात कह दी…

    The Great Indian Kapil Show में हर हफ्ते कोई ना कोई स्टार्स शिरकत आते हैं. इस बार बादशाह और डिवाइन और करण आए. शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने बड़ी बात कह दी है.

    The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हर एपिसोड काफी मजेदार और दिलचस्प होता है. हर हफ्ते बॉलीवुड से कपिल के शो में गेस्ट आते हैं. इस हफ्ते रैपर करण औजला, बादशाह और डिवाइन शामिल हुए थे, जिन्होंने शो में चार-चांद लगा दिया. इस दौरान कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने उनको खूब एंटरटेन किया. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह ने अगले सीजन को लेकर बड़ी बात कह दी.


    द ग्रेट इंडियन कपिल शो करण, बादशाह और डिवाइन आए
    द ग्रेट इंडियन कपिल शो में जैसे ही करण औजला, बादशाह और डिवाइन काउच पर बैठते हैं, राजीव ठाकुर उन्हें ज्वाइन करने के बारे में उनसे पूछे पूछते हैं. राजीव बताते हैं कि वो भी संगीतकारों के फैमिली से है. इसपर कपिल शर्मा, राजीव की टांग खिंचाई करते हुए कहते हैं कि जो बीन बजाता है उसे संगीतकार नहीं कहा जाता. फिर कपिल एक घटना के बारे में बताते है. इसपर राजीव उनसे उनकी फैमिली के बारे में सबकुछ बताने के लिए कहते हैं.

    अर्चना पूरन सिंह ने कही ये बात
    राजीव ठाकुर, कपिल शर्मा को कहते हैं, ये (कपिल शर्मा) जब पहली बार लड़की देखने गया था, इसके पापा कहते हैं हमारे लड़के को लाखों लोगों को हंसाना है. तो लड़की वाले बोलते हैं अगर करोड़ों लोगों ने तुम्हें लड़की नहीं दी, तो हम क्यों दे? इसपर अर्चना पूरन सिंह कहती हैं, “बहुत अच्छे.” इस पर कपिल कहते हैं, “अगर उनका जोक इतना अच्छा है, तो आप उनके शो में काम क्यों नहीं करती?” अर्चना कहती हैं, “मिर्ची लग गई. अभी मेरा अगला सीजन खतरे में है.” बता दें कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर आता है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    83 %
    3.1kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    42 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    43 °

    अन्य खबरें