Home क्राइम Bhagalpur: पति की दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने मांगा सामान और गहना, थाने में सुलह की कोशिश

Bhagalpur: पति की दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने मांगा सामान और गहना, थाने में सुलह की कोशिश

0
Bhagalpur: पति की दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने मांगा सामान और गहना, थाने में सुलह की कोशिश
रंजिश में दहियार को मारी गोली

Bhagalpur News: पति से चार साल से अलग रह रही एक महिला ने पति की दूसरी शादी की जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला अपने दो बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रही थी. शनिवार को महिला थाना में दोनों पक्षों को बुलाकर मामले में बातचीत की गई. महिला ने थाने में साफ कहा कि अब वह पति के साथ नहीं रहना चाहती और उसका सामान एवं गहना वापस किया जाए ताकि वह बच्चों का पालन-पोषण कर सके.

यह महिला सबौर की रहने वाली है और उसकी शादी 12 वर्ष पहले कजरैली के एक युवक से हुई थी. महिला ने बताया कि पति के साथ अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी, इसी वजह से वह अलग रहने लगी. इसके बाद पति ने बिना बताए दूसरी शादी कर ली. महिला ने कहा कि पति अब चाहता है कि वह दूसरी पत्नी के साथ रहकर एक घर में रहे, लेकिन वह ऐसा जीवन स्वीकार नहीं करती.

पति का दावा- पत्नी खुद नहीं आती थी घर, दरवाजे बंद कर दिया था.

महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लूसी कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की गई है. महिला ने अपनी बात रखते हुए कहा कि वह पति के व्यवहार से परेशान थी और अब अपने हक की मांग कर रही है. वहीं, पति ने कहा कि पत्नी अपने मन से घर नहीं आती थी. एक बार तो पत्नी ने दरवाजा बंद कर दिया था, जिससे उन्हें पूरी रात बाहर रहना पड़ा. पति ने कहा कि दूसरी शादी के बाद पत्नी की नाराजगी जाहिर हो रही है.

महिला थाना मामले की जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version