Bihar News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बिहार के भागलपुर निवासी हवलदार अंकित यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके गांव नवगछिया के चापर पहुंचा.
शहीद की पत्नी ताबूत से लिपटकर आंसू बहाती रहीं, वहीं हाथ में तिरंगा लेकर पूरे गांव ने उन्हें सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दी. बाढ़ से घिरे गांव के लोग पैदल चलकर शहीद के घर पहुंचे और कंधों पर पार्थिव शरीर रखकर भारत माता की जय और “शहीद अंकित अमर रहे” के नारों के साथ अंतिम संस्कार तक गए. पूरे गांव में मातम का माहौल था. राजकीय सम्मान के साथ हवलदार अंकित यादव को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई.
बाढ़ में भी नहीं रुका ग्रामीणों का हौसला
ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी में भी पैदल चलकर शहीद के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया.
भावुक अंतिम क्षण
पत्नी और परिवार के सदस्यों ने शहीद के ताबूत से लिपटकर खूब रोये. पूरे गांव ने मिलकर शहीद को अंतिम विदाई दी.
इसे भी पढ़ें-
जदयू विधायक गोपाल मंडल का सांसद पर हमला; जनता बाढ़ से जूझ रही, सांसद सो रहे
रक्षाबंधन पर बड़ा एलान, तेजस्वी यादव वसूली कर बहनों के देंगे 70 हजार करोड़ का शगुन