32.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

त्रिवेणी कैनाल में नहाने उतरे शिक्षक की डूबने से मौत, गर्मी में राहत की कोशिश बनी काल

Bihar News : पश्चिम चंपारण के भैरोगंज थाना क्षेत्र में त्रिवेणी कैनाल में नहाने के दौरान एक युवा शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. 18 वर्षीय किशन कुमार गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में उतरे थे, लेकिन तैरना न आने के कारण डूब गए. इस हादसे से सासाराव गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

- Advertisement -

Bihar News : पश्चिम चंपारण के भैरोगंज थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां त्रिवेणी कैनाल में नहाने के दौरान 18 वर्षीय शिक्षक किशन कुमार की डूबने से मौत हो गई. किशन स्थानीय स्कूल में पढ़ाते थे और हर दिन की तरह साइकिल से स्कूल जा रहे थे, लेकिन गर्मी के चलते नहर में नहाने उतरना उनके लिए जानलेवा साबित हुआ. तैरना न आने और समय पर मदद न मिल पाने से उनकी मौत हो गई. किशन की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

गर्मी में राहत की कोशिश बनी काल

सासाराव निवासी किशन कुमार प्रतिदिन की तरह स्कूल के लिए निकले थे. रास्ते में त्रिवेणी कैनाल के जुड़ा चौक पर कुछ युवकों को नहाते देख वे भी पानी में उतर गए. दुर्भाग्य से पैर फिसलने के बाद वे गहरे पानी में चले गए और तैरना न आने के कारण बाहर नहीं निकल सके. कुछ ही देर बाद राहगीरों ने नहर किनारे किशन की साइकिल, कपड़े और चप्पल देखे, जिससे किसी अनहोनी की आशंका हुई. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किशन की पहचान की.

Also Read: सियालदह से रानाघाट तक AC लोकल ट्रेन में सफर अब सिर्फ ₹29 में, पूर्वी रेलवे का सौगात

नहर से शव बरामद, गांव में मातम

स्थानीय गोताखोरों की मदद से कुछ देर में किशन का शव नहर से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया. किशन तीन भाइयों में दूसरे थे और अविवाहित थे. एक शिक्षक के रूप में वे पूरे परिवार की उम्मीद थे. उनकी मौत ने गांव और स्कूल दोनों को शोक में डुबो दिया है. इस हादसे ने एक बार फिर यह सोचने को मजबूर कर दिया है कि जल स्रोतों में बिना सुरक्षा उपायों के नहाना कितना खतरनाक हो सकता है.

Also Read- हावड़ा डिवीजन में रेलवे ट्रैक पर हाईटेक सुधार, सेफ्टी और स्पीड दोनों बढ़े

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
31 ° C
31 °
31 °
79 %
1.5kmh
40 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें