Voter Adhikar Yatra: इंडिया गठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ रविवार को अपने अंतिम पड़ाव पर पटना पहुंची. इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD के तेजस्वी यादव ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के मतों की हेराफेरी की जा रही है, जिससे युवाओं के अधिकार, रोजगार और शिक्षा पर गंभीर असर पड़ रहा है.
मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए बताया कि नए मतदाता शामिल होने के बावजूद हमारे गठबंधन के वोट भाजपा के खाते में कैसे चले गए. उन्होंने कहा कि यह साफ-साफ दर्शाता है कि चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर लोकतंत्र के मूल अधिकारों को कमजोर कर रहे हैं.
युवाओं के भविष्य पर खतरा
राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि वोट चोरी केवल चुनावी गड़बड़ी नहीं है, बल्कि उनके जीवन और भविष्य से जुड़ा मामला है. उन्होंने चेताया कि इससे रोजगार, शिक्षा, आरक्षण और अन्य सामाजिक सुविधाओं का हनन होगा. यदि यह सिलसिला जारी रहा, तो जनता की जमीन और संसाधनों का लाभ केवल बड़े उद्योगपतियों को मिलेगा.
संविधान और लोकतंत्र की रक्षा
उन्होंने संविधान और महात्मा गांधी की विचारधारा का हवाला देते हुए कहा कि लोकतंत्र और समानता की रक्षा केवल संविधान के माध्यम से संभव है. राहुल गांधी ने चेताया कि कुछ ताकतें इसे कमजोर करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन जनता इसे सहन नहीं करेगी.
जनता का समर्थन और संदेश
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें पूरे बिहार और देश के अन्य हिस्सों से अपार समर्थन मिला. लोगों ने भाजपा की कथित नीतियों और वोट चोरी के खिलाफ जोरदार प्रतिक्रिया दी. उनका मानना है कि यही जनता भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी प्रयासों को रोक सकती है.
पटना में उत्सव और भविष्य की तैयारी
यात्रा के समापन पर पटना में माहौल उत्सव जैसा था. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लोकतंत्र और अधिकारों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे. उन्होंने भरोसा जताया कि 2025 के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें-
वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी-तेजस्वी संग नजर आएंगे हेमंत सोरेन
महीने की शुरुआत में राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर
मुजफ्फरपुर में डेंगू का प्रकोप, चमकी बुखार के भी मरीज मिलने से दहशत