37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeक्राइमपशुपालक ने थाने में कहा-'साहब 16 सुअर चोरी हो गए', खोज दीजिए,...

    पशुपालक ने थाने में कहा-‘साहब 16 सुअर चोरी हो गए’, खोज दीजिए, 2 लाख रुपए है कीमत

    Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पशुपालक ने सुअर चोरी होने का मामला दर्ज कराया है. 16 सुअर चोरी हुए हैं, जिसकी कीमत 02 लाख रुपये बतायी जाती है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

    Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी चौक जा रहा है. ममला थोड़ अलग हटकर है, जहां एक पशुपालक थाने में पहुंचता है और कहता है कि साहब हमारा 16 सुअर चोरी हो गए है. उसको खोज दीजिए. दो लाख रुपये कीमत है. यह मामला भिखनपुरा की है. सदर थाने की पुलिस से गुम हो गए 16 सूअर की तलाश करने की गुहार लगाई गई है. इसे लेकर भिखनपुरा निवासी सूअर पालक राम सोगारथ मल्लिक ने सदर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

    पुलिस की टीम गठित, सुअर खोजने की जिम्मेदारी तय

    पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने टीम गठित की है, जिसमें दारोगा कौशल किशोर सिंह को भी शामिल किया है और गुम हुए सूअरों की तलाश की जिम्मेवारी सौंपी है. दरोगा को खबड़ा इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया गया है. शहर से लगातार सूअरों को गायब किए जाने के कारण सूअर पालकों को भारी नुकसान हो रहा है. राम सोगारथ मल्लिक ने पुलिस को बताया कि तीन बड़े, दस मध्यम साइज और छोटे साइज के तीन बच्चा सूअर गायब है.

    बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    इसे भी पढ़ें

    गिरोह बनाकर सुअर चुराने का आरोप

    केरमा गांव लोगों पर आरोप लगाया है. राम सोगारथ मल्लिक ने बताया कि वह नगर निगम में काम करते हैं. वार्ड 31 में संविदा कर्मी है. पिछले 15 सालों से सुअरों को पालते आ रहे हैं. अतरदह के पास केरमा के लोगों को 16 सूअर हांक कर ले जाते हुए देखा गया था. जब सुअर वापस करने के लिए बोला तो वह मारपीट पर उतारू हो गए. कुछ लोगों ने गिरोह बनाये हुए है.

    पुलिस से की शिकायत

    राम सोगारथ ने पुलिस को बताया कि सूअर चोरी का गैंग बनाया है, जो शहर के सूअर पालकों के सूअर को हांक कर ले जाते हैं. उसे पटना के बाजार में ले जाया जाता है. उन्होंने बताया कि सुअरों की चोरी हो जाने के बाद घर में लोग सही से खाना नहीं खा पा रहे हैं. लोग मायूस हो गए हैं.

    थानेदार से कानूनी कार्रवाई की मांग की है. थानेदार के अनुसार, सुअर चोरी की शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ढूंढा जा रहा है.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    62 %
    2.6kmh
    4 %
    Sat
    34 °
    Sun
    43 °
    Mon
    44 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें