Banka News: बांका जिले में विभिन्न थाना कांडों में जब्त पीले बालू की अब नीलामी की जायेगी. इसके लिए बांका समाहरणालय स्थित खनन शाखा की ओर से अल्पकालीन निविदा जारी की गयी है. नीलामी की प्रक्रिया 12 अगस्त को समाहरणालय के मिनी सभागार में खुले डाक के माध्यम से की जायेगी. इच्छुक व्यक्ति, फर्म या कंपनी को सीलबंद लिफाफे में निविदा प्रस्तुत करनी होगी. नीलामी निर्धारित शर्तों के अधीन संपन्न होगी.
जिला प्रशासन ने तय की बालू नीलामी की तिथि
विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त की गयी बालू की मात्रा काफी अधिक है. प्रशासन द्वारा तैयार सूची के अनुसार नीलामी के लिए प्रस्तावित बालू इस प्रकार है–
यहां से जब्त हुई है बालू–
- बाराहाट : 800 घनफीट.
- अमरपुर : 1800 घनफीट.
- अमरपुर (राजपुर) : 1,60,000 घनफीट.
- बांका (पथरा) : 33,000 घनफीट.
- बांका (शंकरपुर) : 22,021 घनफीट.
प्रशासन की इस पहल से जब्त बालू का नियमानुसार निष्पादन हो सकेगा और सरकारी राजस्व में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं, इच्छुक कारोबारियों को एक अवसर मिलेगा कि वे उचित मूल्य पर बालू खरीद सकें.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश
रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट
नल-जल योजना का सूखा सच; 3 तीन साल बाद भी 41 वार्ड प्यासे