Thamma First Review: दिवाली पर रिलीज होने जा रही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा को लेकर दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म के रिलीज से ठीक पहले इसका पहला रिव्यू सामने आया है, जो मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने जारी किया है. उन्होंने फिल्म को 5 में से 4 स्टार्स दिए हैं और एक शब्द में रिव्यू करते हुए लिखा है – टेरिफिक.
मैडॉक फिल्म्स की नई पेशकश, कहानी में डर और मस्ती का तड़का
इसे भी पढ़ें-सलमान खान की भतीजी का नाम ‘सिपारा’, जानें इस खूबसूरत नाम का मतलब
तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर दर्शकों के लिए बेहतरीन एंटरटेनमेंट लेकर आई है. थामा में ह्यूमर, डर और रोमांस का तड़का शानदार तरीके से पिरोया गया है. कहानी में ताजगी है और यह हिंदी सिनेमा में नया अनुभव देती है. निर्देशक आदित्य सरपोतदार, जिन्होंने मुञ्ज्या जैसी फिल्म बनाई थी, उन्होंने एक बार फिर सही सुर छेड़ा है. भारतीय लोककथाओं पर आधारित यह कहानी शुरू से अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है.
आयुष्मान खुराना अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर आए
आयुष्मान के अभिनय की तारीफ करते हुए तरण आदर्श ने लिखा कि वे अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने डर और मस्ती के बीच सहज संतुलन बनाकर फिल्म को आगे बढ़ाया है. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और टाइमिंग दर्शकों को प्रभावित करती है.
रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन ने किया कमाल
तरण आदर्श ने रश्मिका मंदाना के प्रदर्शन को “कैरियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका” बताया और लिखा कि उन्होंने उम्मीदों से बढ़कर काम किया है. वहीं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपने अनोखे अंदाज़ में पूरी फिल्म में मनोरंजन का डोज देते हैं. समीक्षक ने लिखा कि दर्शक उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद करेंगे.
हॉरर-कॉमेडी में मैडॉक की जीत का सिलसिला जारी
अपने फाइनल वर्ड में तरण आदर्श ने लिखा, “थामा एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है. हॉरर-कॉमेडी के क्षेत्र में मैडॉक फिल्म्स की जीत का सिलसिला जारी है.” उन्होंने कहा कि फिल्म में कहानी, निर्देशन और अभिनय — तीनों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है, जो इसे दिवाली रिलीज के लिए परफेक्ट बनाता है.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर
चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें
इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित
SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन