29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयTerrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 2 मजदूरों की मौत, 2...

    Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 2 मजदूरों की मौत, 2 घायल

    Terrorist Attack:  श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला की तलहट्टी में स्थित गगनगीर सोनमर्ग में रविवार को आतंकियों ने जैडमोढ़ सुरंग परियोजना में कार्यरत श्रमिकों के शिविर पर हमला कर दिया. इस हमले में दो श्रमिकों की मौत हो गई है. वहीं, दो अन्य घायल हुए हैं.

    Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. आतंकी हमले में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि, चार मजदूरों के घायल होने की सूचना है. यह हमला सोनमर्ग के गगनगीर इलाके में हुई है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर इस आतंकी हमले की निंदा की है. हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके में घेराबंदी की गई है. अधिकारियों के अनुसार आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए.

    Very sad news of a dastardly & cowardly attack on non-local labourers at Gagangir in Sonamarg region. These people were working on a key infrastructure project in the area. 2 have been killed & 2-3 more have been injured in this militant attack. I strongly condemn this attack on…

    सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

    जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने आतंकवादी हमले पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण और नृशंस हमले की बहुत दुखद खबर है. ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे. इस आतंकवादी हमले में 2 लोग मारे गए हैं और 2-3 अन्य घायल हुए हैं. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

    पुलिस और सेना ने मिलकर इलाके की घेराबंदी की

    आतंकवादी हमले की खबर मिलते ही पुलिस और सेना के जवानों ने हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.

    हमले के वक्त मेस में श्रमिक खाना खाने जा रहे थे

    मिली जानकारी के अनुसार, जिस शिविर पर हमला हुआ है, वह गुंड कंगन से कुछ ही दूरी पर जैडमोढ़ सुरंग के पश्चिमी मुहाने पर रेजान गगनगीर के नीचे सिंध नाले के पास है. बताया जा रहा है कि रात आठ बजे के करीब जब परियोजना में कार्यरत श्रमिक और अधिकारी अपनी मेस में खाना खाने के लिए जमा हो रहे थे, उस समय कथित तौर पर परिसर के बाहरी हिस्से में अचानक आतंकी आए.

    उन्होंने वहां मौजूद लोगों की भीड़ पर अपने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. लगभग तीन से चार मिनट तक उन्होंने गोलियां बरसाई. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसे जहां जगह मिली, वह उसी तरफ जान बचाने के लिए भागा. इस दौरान वहां कुछ श्रमिक गोलियां लगने से जमीन पर गिर पड़े.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें