Telangana&Andhra Pradesh Rain: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. दूसरे दिन में जमकर बारिश हुई. मूसलाधार बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश में एक सितंबर रविवार शाम तक बारिश से 15 और तेलंगाना में 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है. राहत व बचाव दल का गठन किया गया है.
Telangana&Andhra Pradesh Rain: तलांगना और आंध्र प्रदेशन में भारी बारिश हुई है. इसकी वजह से जगह-जगह पानी भर गया है. तेलांगना और आंध्र प्रदेशन में 24 लोगों की मौत की खबर आ रही है. वहीं, आंध्र प्रदेश में 1.1 लाख हेक्टेयर और 7,360 हेक्टेयर बागवानी क्षेत्र को नुकसान होने की भी बात सामने आयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से बात की है. राहत व बचाव दल का गठन कर लिया गया है.
ముఖ్యమంత్రి @revanth_anumula గారికి ప్రధానమంత్రి @narendramodi గారు ఫోన్ చేశారు. రాష్ట్రంలో వర్షాలు, వరద పరిస్థితులను, జరిగిన నష్టం వివరాలను అడిగి తెలుసుకున్నారు. పలు జిల్లాల్లో భారీ వర్షం.. వరదతో వాటిల్లిన నష్టం ప్రాథమిక వివరాలను సీఎం గారు ప్రధాని గారి దృష్టికి తీసుకెళ్లారు.…
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) September 1, 2024
NDRF की टीम तैनात
दोनों ही प्रदेश में बाढ़ राहत और बचाव कार्यों के लिए NDRF की 26 टीमें तैनात की जा रही है. 12 टीमें पहले से ही तैनात हैं. इसके अलावा 14 टीमों को वहां भेजा गया है. एनडीआरएफ अधिकारियों के मुताबिक दोनों पड़ोसी राज्यों में तैनात बचाव टीमें अलग-अलग उपकरणों से लैस हैं. ये टीम देशभर के अलग-अलग जगहों से वहां पहुंची है.
नदियां उफनाई, तो कई ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
#Depression #FWR_Ops #Evacuation
— NDRF 🇮🇳 (@NDRFHQ) September 1, 2024
🔸12 teams of NDRF deployed in flood affected areas of AP & Telangana and conducting flood rescue ops
🔸14 additional teams are dispatched to the two affected states for swift response pic.twitter.com/F2xGLdpSH6
दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारी के अनुसार कई जगहों पर पटरियों पर जलजमाव हो गया है और इसकी वजह से 99 ट्रेनें रद्द कर दी गईं और चार ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की गयी है. जबकि, 54 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.
समय पर उठाए गए एहतियाती कदमों से जान-माल की क्षति कम : राजस्व मंत्री
రాష్ట్రంలో ఎడతెరిపి లేకుండా కురుస్తున్న వర్షాలపై అందరూ అలెర్ట్గా ఉండాలని ముఖ్యమంత్రి శ్రీ @revanth_anumula అధికారులను ఆదేశించారు. రాష్ట్రంలో నెలకొన్న పరిస్థితులపై ఉప ముఖ్యమంత్రి శ్రీ @Bhatti_Mallu, మంత్రివర్యులు శ్రీ @UttamINC, శ్రీ @Tummala_INC, శ్రీ @DamodarCilarapu, శ్రీ… pic.twitter.com/rGgHvcJK6q
— Telangana CMO (@TelanganaCMO) September 1, 2024
तेलंगाना के राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने कहा कि समय पर उठाए गए एहतियाती कदमों से जान-माल की क्षति कम हुई है. उन्होंने कहा कि इन उपायों के बावजूद राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग वर्षा जनित घटनाओं में नौ लोगों की जान चली गई.
आंध्र प्रदेश : भारी बारिश की चेतावनी
आंध्र प्रदेश में भी कई स्थानों में बारिश होने की आशंका है. बारिश होने की चेतावनी जारी की गयी है.कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. श्रीकाकुलम, विजयनगरम, पार्वतीपुरम मन्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, काकीनाडा और नांदयाल जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं. इधर, ताडेपल्ली में आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि राज्य में भारी बारिश हुई है. नायडू ने कहा, 'भारी बारिश के कारण, विजयवाड़ा और गुंटूर शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं.