Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में वोटर लिस्ट को लेकर सियासी विवाद बढ़ता जा रहा है. राजद नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला देवी और उनके परिजनों के नाम एक ही विधानसभा में दो-दो EPIC नंबर से दर्ज हैं. इस मामले के सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने मेयर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
एक विधानसभा में दो बूथ पर दर्ज नाम
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा जारी नोटिस में बताया गया कि मेयर का नाम विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के दौरान जारी वोटर लिस्ट में बूथ नंबर 153 और बूथ नंबर 257 पर शामिल है. बूथ 153 पर EPIC-REM1251917 और बूथ 257 पर EPIC-GSB1835164 दर्ज है. नोटिस में यह भी उल्लेख है कि वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण से पहले भी उनका नाम दोनों जगह जुड़ा हुआ था.
इसे भी पढ़ें-विषहरी पूजा पर 19 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित
Bihar | Muzaffarpur Electoral Registration Officer writes to Muzaffarpur Mayor Nirmala Devi regarding inclusion of name in voter list at two booths of 94-Muzaffarpur Assembly Constituency in the draft electoral list published on the basis of eligibility date 01.07.2025 and asked… https://t.co/uGvoNFhZMr pic.twitter.com/r47qdsv4HJ
— ANI (@ANI) August 13, 2025
मेयर को जवाब देने की दी गई समय सीमा
निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मेयर को अपना पक्ष रखने के लिए 16 अगस्त, शाम 5 बजे तक का समय दिया है. इसके बाद आयोग आगे की कार्रवाई करेगा.
तेजस्वी यादव का दावा
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेयर भाजपा की सदस्य हैं और संभवत: आगामी चुनाव में प्रत्याशी भी हो सकती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मेयर के दो देवरों के नाम के दो-दो EPIC आईडी भी एक ही विधानसभा में दर्ज हैं. तेजस्वी ने इस संबंध में लिस्ट भी दिखाते हुए सवाल उठाए.
इसे भी पढ़ें-
राज ठाकरे की MNS ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग, EVM पर उठाए गंभीर सवाल
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में 13 अगस्त को आंधी-बारिश का अलर्ट
उरी में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, एक जवान शहीद, सेना अलर्ट पर