43 C
Delhi
Wednesday, May 14, 2025
More
    Homeबिहारपटनाड्रोन हमले में शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर...

    ड्रोन हमले में शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने भी दी श्रद्धांजलि

    India Vs Pakistan War: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. तिरंगे में लिपटे शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर जैसे ही पटना की धरती पर पहुंचा, वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं.

    India Vs Pakistan War: पाकिस्तान की ओर से किए गए कायराना ड्रोन हमले में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले बिहार के सीवान जिले के वीर सपूत, 27 वर्षीय रामबाबू प्रसाद का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर पहुंचा. इस दुखद खबर से पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पहुंचकर शहीद जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया. तिरंगे में लिपटे शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर जैसे ही पटना की धरती पर पहुंचा, वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं. श्री यादव ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया.

    जम्मू-कश्मीर की सरहदों पर तैनात जवान रामबाबू प्रसाद 12 मई को पाकिस्तानी ड्रोन हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जम्मू-कश्मीर में चले इलाज के दौरान सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग 1 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे देश की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण S-400 एयर डिफेंस सिस्टम में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

    हाल ही में हुई थी शादी, अप्रैल में लौटे थे ड्यूटी पर

    शहीद रामबाबू का पैतृक गांव सीवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र स्थित वसिलपुर है. उनके पिता, स्वर्गीय रामविचार सिंह, बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया थे. रामबाबू का विवाह बीते वर्ष 14 दिसंबर 2024 को ही संपन्न हुआ था. इस वर्ष अप्रैल माह में वे छुट्टी पर अपने घर सीवान आए थे और कुछ दिन पूर्व ही वापस ड्यूटी पर लौटे थे. उनका स्थानांतरण उदयपुर हो गया था, परंतु पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्हें अस्थायी रूप से जम्मू-कश्मीर में ही अपनी सेवाएं देने के लिए रोक लिया गया था.

    तेजस्वी यादव ने शहीद के भाई से फोन पर की बात

    शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर अब उनके पैतृक गांव वसिलपुर ले जाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार संपन्न होगा. इससे पूर्व, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद के भाई अखिलेश सिंह से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत कर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया.

    इसे भी पढ़ें-
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    clear sky
    44 ° C
    44 °
    44 °
    11 %
    5.2kmh
    6 %
    Wed
    43 °
    Thu
    45 °
    Fri
    45 °
    Sat
    43 °
    Sun
    42 °

    अन्य खबरें