Tejashwi Yadav : इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक बयान में कहा कि “आपका एनडीए 20 साल से बिहार में और आप 11 साल से दिल्ली में कुर्सी पर बैठे हैं. बिहार को आपने क्या दिया और गुजरात को क्या दिया, इसका हिसाब दीजिए. आपका क्या है, आप बिहार को ठगकर गुजरात बस जायेंगे, हमें तो यहीं बिहार में जीना-मरना है.”
तेजस्वी ने अपनी रैली में बताया कि वैशाली जिले में युवाओं ने सड़कों पर सक्रियता दिखाई. उन्होंने कहा कि बिहारी युवाओं को बीते 20 सालों की घिसी-पिटी बातें और बासी वादे सुनने की जरूरत नहीं है. उनका ध्यान अब नए और ठोस विजन पर होना चाहिए, जो बिहार के युवाओं को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाए.
तेजस्वी ने जोर दिया कि उनका विजन सिर्फ नारेबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि आगामी 20 वर्षों में बिहार को कैसे नया और विकसित बनाया जा सकता है, इस पर युवाओं की भागीदारी अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं और युवाओं की सक्रियता और समझ इस परिवर्तन में अहम भूमिका निभाएगी.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उनके विजन में रोजगार, शिक्षा और विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बिहार के लोग अपनी जमीन पर रहकर खुशहाल जीवन जी सकें. तेजस्वी ने अपने संदेश में जोर देकर कहा कि मिलकर नया बिहार बनाना होगा, और यह बदलाव युवाओं के सहयोग और भागीदारी के बिना संभव नहीं.
इसे भी पढ़ें-
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

