Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में शामिल दलों की गुरुवार को पहली बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और वीआईपी पार्टी ने हिस्सा लिया. बिहार के कैमूर जिले के कुदरा से पहुंचे सासाराम के कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने से भाजपा द्वारा दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया कि “अगर कांग्रेस अकेले 243 सीटों पर लड़े तो जमानत जब्त हो जाएगी”, तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, “भाजपा खुद कांग्रेस से डरती है, तभी तो इस तरह के बयान देती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनका खुद का भरोसा नहीं है और वे सोशल मीडिया में उनकी कमजोरियों को उजागर कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि महागठबंधन पूरी तरह मजबूत है और सभी घटक दल कांग्रेस, राजद, वीआईपी और लेफ्ट पार्टियां एकजुट होकर लड़ाई लड़ रही हैं. उनका दावा है कि इस बार जनता महागठबंधन को भारी मतों से जीत दिलाएगी.
इसे भी पढ़ें
दुर्गेश पाठक के घर CBI की रेड, भड़के AAP नेता, लगाए ये आरोप
महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई उलझन नहीं
मनोज कुमार ने साफ कर दिया कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई उलझन नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम फेस तय करना हमारे लिए महज एक घंटे का काम है, फिलहाल हमारा मुख्य उद्देश्य बिहार की ज्वलंत समस्याओं जैसे बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य की बदहाली को दूर करना है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव में मुख्यमंत्री बनने की पूरी योग्यता है, हम उनका समर्थन करते हैं.
तेजस्वी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पटना में चुनाव को लेकर बिहार महागठबंधन में शामिल दलों की गुरुवार को पहली बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और वीआईपी पार्टी ने हिस्सा लिया. आरजेडी ऑफिस में महागठबंधन की बैठक दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई. बैठक की शुरुआत में वाम दल सीपीआई और सीपीएम के नेताओं ने अपनी बात रखी. इसके बाद बाकी दलों के नेताओं ने अपना पक्ष रखा. सबसे अंत में तेजस्वी यादव बोले. बैठक में सभी दलों ने आपसी सहमति से एक कोर्डिनेशन कमेटी बनाई है. कोर्डिनेशन कमेटी में सभी दलों के नेता रहेंगे. तेजस्वी यादव इस कमेटी का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
कोऑर्डिनेशन कमेटी में होंगे 13 सदस्य
कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली महागठबंधन की कोर्डिनेशन कमेटी में टोटल 13 सदस्य होंगे. इसमें हर पार्टी से दो-दो सदस्यों को शामिल किया जाएगा. यह कमेटी ही बिहार चुनाव को लेकर गठबंधन में सभी तरह के फैसले लेगी.
बोले तेजस्वी
महागठबंधन की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी मौजूद रहे. तेजस्वी ने मीटिंग के बाद कहा, “महागठबंधन की बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं ने बिहार के मुद्दों पर बात की. इसमें महिला, युवा, बुजुर्गों, पलायन, गरीबी, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. बिहार में कानून व्यवस्था खराब है. पुलिस की पिटाई हो रही है, महिलाओं से बर्बरता हो रही है.
हम मजबूती से गठबंधन के साथ हैं, बोले मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बैठक के बाद कहा, “सबको एहसास है कि बिहार में कोई काम बिना पैसे के नहीं होता. हम लड़ाई लड़ने वाले हैं. हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि कैसे लड़ें. सब बीस साल पहले की बात करते हैं. एनडीए के लोग तरह-तरह का मैसेज देने का काम करते हैं. अगर मेडल देना हो तो सारे गलत काम करने का मेडल बीजेपी को मिलेगा.