Tej Pratap Yadav New Party: बिहार की सियासत में शनिवार को बड़ा सियासी उलटफेर हुआ, जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी. पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि वे ‘टीम तेजप्रताप’ नामक राजनीतिक मंच बना रहे हैं, जिसके बैनर तले वे आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे.
बदलाव की राजनीति की बात, नीतीश पर तंज भी कसा
तेजप्रताप ने कहा कि ‘टीम तेजप्रताप’ एक ऐसा मंच होगा जो युवा सोच, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देगा. यह मंच उन युवाओं का साथ देगा, जो राजनीति में बदलाव लाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने तंज कसा, “हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार चाचा (नीतीश कुमार) मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. बिहार का युवा अब बदलाव चाहता है.”
विरोधियों पर बोले– ‘गाल खुजलाते रहें’
महुआ सीट से चुनाव लड़ने की अपनी घोषणा को दोहराते हुए तेजप्रताप ने कहा, “कुछ लोगों को हमारी सक्रियता से खुजली हो रही है. वे गाल खुजलाते रहें, हम जनता के बीच में रहेंगे.”
पीली टोपी और गमछा बना नया पहचान चिन्ह
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजप्रताप पीली टोपी और पीले गमछे में नजर आए. टोपी के रंग को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “टीम तेजप्रताप के झंडे में हरा और पीला दोनों रंग हैं. यही हमारी विचारधारा और ऊर्जा का प्रतीक है.”
इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद
इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे