Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष और महुआ सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में हैं. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है. यह मामला एक वायरल वीडियो के आधार पर दर्ज हुआ है, जिसे महुआ के अंचलाधिकारी (CO) ने जांच के बाद स्थानीय थाने में भेजा था.
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव की एक चुनावी रैली के दौरान उनके काफिले में एक बोलेरो गाड़ी शामिल थी, जिस पर पुलिस का लोगो और लाल-नीली बत्ती लगी हुई थी. वीडियो में यह गाड़ी उनके काफिले को एस्कॉर्ट करती दिखी. चूंकि चुनाव के दौरान सरकारी या पुलिस वाहनों का प्रचार अभियान में इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसे आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन माना गया. बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह की हर गतिविधि पर निर्वाचन आयोग ने सख़्त निगरानी रखी है.
इसे भी पढ़ें-सीट बंटवारे पर फंसा महागठबंधन, 8 सीटों पर ‘दोस्ताना जंग’ के आसार
तेज प्रताप के खिलाफ पहले से कितने केस
तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते वक्त अपने हलफनामे में बताया कि उनके पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जिसमें 91.65 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.96 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. हलफनामे के मुताबिक, उन पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इन मामलों में हत्या (धारा 302), आपराधिक साजिश (धारा 120B), गंभीर चोट पहुँचाने (धारा 324) के साथ-साथ दहेज उत्पीड़न, SC-ST एक्ट और आर्म्स एक्ट से संबंधित धाराएं शामिल हैं. हालांकि तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें अभी तक किसी भी मामले में दोषी नहीं ठहराया गया है.
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस