Bihar Crime: बिहार के सारण जिले में रविवार को एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना दरियापुर थाना क्षेत्र के बिशाही गांव की है, जहां कोरना बथान विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष राय को उनके घर के बाहर बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी. वह बाजार से लौट रहे थे और जैसे ही कार से उतरे, बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
कार से लौटते ही मारी गोली, हथियार लहराकर फरार हुए हत्यारे
रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे संतोष राय अपनी कार से बाजार से लौट रहे थे. घर पहुंचते ही बाइक पर पीछा कर रहे दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया. जैसे ही वह कार से नीचे उतरे, बदमाशों ने दो गोलियां दाग दीं. फिर हथियार लहराते हुए फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण दौड़े.
Also Read-Also Read-कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील राज्यसभा के लिए नामित, राष्ट्रपति ने 4 नये सदस्यों को चुना
रास्ते में गई जान, गांव में पसरा मातम
घायल अवस्था में संतोष राय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से उन्हें तुरंत पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. लेकिन पटना पहुंचने से पहले रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. उनकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही थीं.
शांत स्वभाव के थे संतोष राय, कोई दुश्मनी नहीं थी
ग्रामीणों ने बताया कि संतोष राय मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे. किसी से कोई पुरानी रंजिश या दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है. उनकी हत्या से गांव के लोग स्तब्ध हैं.
गांव सील, पुलिस की छापेमारी जारी
दरियापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. गांव को सील कर संदिग्धों की तलाश की जा रही है. जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-
चिराग पासवान को मिली 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी, पार्टी ने दर्ज कराई FIR
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा