33.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    HomeबिहारTanishq Showroom Robbery : तनिष्क शोरूम लूटकांड की जांच में खुला राज,...

    Tanishq Showroom Robbery : तनिष्क शोरूम लूटकांड की जांच में खुला राज, गिरफ्तार ये शख्स अपराधियों को सुविधा मुहैया कराता था

    Tanishq Showroom Robbery : पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दुकानदार सहित दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ ने पटना के पाटलिपुत्र और शास्त्रीनगर इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तारी की है.

    Tanishq Showroom Robbery : तनिष्क शोरूम लूटकांड की जांच में खुला राज, गिरफ्तार ये शख्स अपराधियों को सुविधा मुहैया कराता था
    Tanishq Showroom Robbery

    Tanishq Showroom Robbery : पूर्णिया के तनिष्क शोरूम हुए लूट के मामले की जांच में जुटी एसआइटी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पटना से भी गिरफ्तारी हुई है. लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दुकानदार सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में नवनीत सिंह उर्फ फागो सिंह और आयुष कुमार शामिल हैं. नवनीत सिंह सोना लूट गिरोह सदस्यों व अन्य अपराधियों को फर्जी आधार कार्ड बनवाने का काम करता था. एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नवनीत सिंह अपराधी गिरोह के सदस्यों को शरण देने के साथ-साथ जेल में बंद अपराधियों को आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराता था. एसटीएफ ने इसे पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि आयुष कुमार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. यह लगन स्टूडियो नाम की दुकान चलाता है और इसकी आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का कारोबार करता था. इसकी दुकान से एसटीएफ को कई फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. ये सभी आधार कार्ड अपराधियों से मोटी कीमत लेकर सप्लाई किया जाना था.

    बदमाशों के भागने वाले रास्ते का खंगाला सीसीटीवी फुटेज

    एसआइटी ने सीसीटीवी फुटेज से भी काफी कुछ पता कर लिया है. पुलिस ने उन सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिस रास्ते से बदमाश भागे थे. घटनास्थल से लेकर पूर्णिया और कटिहार के रास्ते सीमा से सटे राज्य पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र तक सभी सीसीटीवी के फुटेज का खंगालने का काम किया. इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे, जिसके सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंच गयी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें