30.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

लोदीपुर में ताजिया जुलूस बना बवाल की वजह, दो पक्षों में हिंसक झड़प और फायरिंग, 8 घायल

Bhagalpur News: भागलपुर के लोदीपुर में ताजिया जुलूस को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. लाठी-डंडे और फायरिंग में आठ लोग घायल हो गए, कई की हालत गंभीर है.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित ऊस्तू गांव में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और खुलेआम फायरिंग शुरू हो गई. इस झड़प में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक सरेआम हथियार लहराते और फायरिंग करते नजर आ रहा है.

ताजिया जुलूस पर मचा बवाल, लाठी-डंडे और गोलियों से थर्राया गांव

रविवार को मोहर्रम के अवसर पर ऊस्तू गांव में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी थी. इसी दौरान एक पक्ष ने जुलूस के मार्ग को लेकर आपत्ति जताई. दूसरे पक्ष ने विरोध किया और विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. करीब 20 मिनट तक दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और फिर फायरिंग भी होने लगी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

Also Read-900 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, जीरोमाइल पुलिस ने भेजा जेल

घायलों में मो. अफरान, मो. सफरान, मो. शहजादा, मो. सड्डू, मो. नजरुल, मो. ताहिर, जाहिद और सबरान शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहले से चल रहा था तनाव, बालू के कारोबार से भी जुड़ा है विवाद

स्थानीय सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों के बीच पहले से ही तनातनी थी. बालू की ढुलाई और वर्चस्व को लेकर कई बार झगड़े हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि मोहर्रम की आठवीं तारीख यानी 4 जुलाई को भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी और मामला थाने तक पहुंचा था.

पुलिस की चूक पर उठे सवाल, सुरक्षा के बावजूद कैसे हुई फायरिंग?

जिला मुख्यालय द्वारा हाई अलर्ट जारी होने और शांति समिति की बैठक के बावजूद स्थानीय पुलिस घटना को रोकने में नाकाम रही. जब हिंसा हो रही थी, उस वक्त पुलिस मौके पर नहीं थी. बाद में विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्र भूषण पहुंचे और हालात को संभाला. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
54 %
1.5kmh
0 %
Tue
29 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें