Mumbai Terror Attacks: मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस में सुनवाई पूरी हो चुकी है. एनआईए ने राणा की 20 दिन की कस्टडी की मांग की. थोड़ी देर में कोर्ट फैसला सुना सकती है. मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से भारत लाया गया. शाम में उसे लेकर विशेष विमान दिल्ली के एयरपोर्ट पर लैंड किया. जब तहव्वुर का विमान दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन पर उतरा तो, उससे पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. बम निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया था.
राणा का एयरपोर्ट पर मेडिकल टेस्ट कराया गया. उसे वहां से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. इसके लिए सुरक्षा की खास व्यवस्था की गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तहव्वुर राणा के खिलाफ कोर्ट में पेश किए गए सबूत
#WATCH | Delhi: 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana brought to Patiala House Court. He arrived today in India, following extradition by the US. pic.twitter.com/dsUyatgsxo
— ANI (@ANI) April 10, 2025
तहव्वुर राणा को कोर्ट के सामने पेश किया गया है. इस मामले में कोर्ट में बहस चली. एनआईए की ओर से सीनियर वकील दयान कृष्णन ने अदालत के सामने राणा के खिलाफ सबूत पेश किए. एनआईए राणा की रिमांड की मांग की है.
इसे भी पढ़ें
- दिल्ली में बीजेपी सरकार ने उठाया बड़ा कदम; AAP को लगा झटका, 177 नियुक्तियां रद्द
- भागलपुर में अब गांव में चलेगा शहर का एक स्कूल
- तहव्वुर राणा को लेकर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा स्पेशल प्लेन, NIA करेगी गिरफ्तार
राणा को तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा
तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है. सूत्रों ने बताया कि राणा (64) को जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं और जेल अधिकारी अदालत के आदेश का इंतजार करेंगे.
पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है राणा
#WATCH | Delhi: 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana being taken to court amid a security convoy.
— ANI (@ANI) April 10, 2025
He arrived in India today, following extradition by the US. pic.twitter.com/wwL97nP6qN
राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है.
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे?
#WATCH | Delhi: 26/11 Mumbai Terror Attack Conspiracy case | Senior Advocate Dayan Krishnan and Special Public Prosecutor for NIA, Advocate Narender Mann arrive at Patiala House Court in Delhi ahead of Tahawwur Rana's appearance before the court. pic.twitter.com/bqUa8I8QjC
— ANI (@ANI) April 10, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, “देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरीत किया। इसके लिए मैं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के लिए जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कड़ी सजा मिलेगी।”