मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर को भारत लाया जा रहा है
Tahawwur Rana Extradition: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर को NIA दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी रिमांड मांगेगी. तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर स्पेशल प्लेन उतारा गया. NAI गिरफ्तार करेगी, जहां उससे पूछताछ कर आतंकी साजिश और पाकिस्तानी संबंधों की परतें खोली जाएंगी. भारत सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में एडवोकेट नरेंद्र मान को नियुक्त किया है. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सरकार ने यह कदम मामले की प्रभावी और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है.
तहव्वुर राणा को कुछ ही देर में भारत लाया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो उसे मुकदमे के लिए दिल्ली से मुंबई ले जाने पर आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जा सकता है. ये वही बैरक है जहां नवंबर 2012 में फांसी दिए जाने से पहले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को रखा गया था.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोस्ट वॉन्टेड आतंकी तहव्वुर राणा की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की एक विशेष टीम तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार, इस टीम में एक जेल वैन के साथ एक पायलट कार और एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होगी. थर्ड बटालियन की इस टीम में 15 पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे.
गौरतलब है कि थर्ड बटालियन की जिम्मेदारी होती है किसी भी आरोपी को कोर्ट से जेल और जेल से कोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाना. इसी के तहत तहव्वुर राणा की कोर्ट पेशी और जेल ट्रांजिट की सुरक्षा भी इसी बटालियन को सौंपी गई है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, “कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब जो पकड़ा गया था उसे भी बिरयानी खिलाते थे. आज हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. जिन्होंने हमारे देश पर हमला किया था उन्हें हम भारत की ज़मीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाएंगे.”
NIA दफ्तर के सामने मेट्रो स्टेशन का गेट बंद कर दिया गया है. यह कदम सुरक्षा कारणों की वजह से उठाया गया है. एनआईए (NIA) मुख्यालय के सामने आम लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.
मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाया जा रहा है. इस खबर पर मुंबई के ‘छोटू चाय वाला’ की भी प्रतिक्रिया आई है. छोटू चाय वाला का असली नाम मोहम्मद तौफीक है. उनकी सतर्कता और समझदारी से उस दिन कई लोगों की जान बच पाई थी. अब जब 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है, तो तौफीक ने सरकार से अपील की है कि उसे दो महीने के अंदर सजा दी जाए और जल्द से जल्द फांसी दी जाए.
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर को भारत लाने के बाद NIA दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी रिमांड मांगेगी.