32.6 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025
- Advertisment -

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सबसे ज्यादा चार्ज करते हैं जेठालाल, फीस जानकर रह जाएंगे हैरान

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक भारतीय हिन्दी धारावाहिक है, तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यह कहानी मुंबई के गोकुलधाम की है, जहां अलग अलग जगह, संस्कृति और परम्पराओं के लोग एक दूसरे के साथ खुशी से रहते है. सीरियल में मानवता पर और निर्दोष कॉमेडी पर जोर दिया जाता है. जेठालाल चम्पकलाल गड़ा (दिलीप जोशी) एक व्यापारी(इलेक्ट्रॉनिक शोरूम) है जो सुबह बहुत देर से उठता है और इसे जलेबी फाफड़ा बहुत अच्छा लगता है, लेकिन सभी लोग इसे परेशान करते हैं, घर में बेटा टपू और पत्नी दया और कभी कभी साला सुन्दर. दिलीप जोशी उर्फ ​​जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे लोकप्रिय और मनोरंजक कैरेक्टर्स में से एक हैं.

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि शो में काम करने के लिए एक्टर फीस के तौर पर कितने रुपये लेते हैं. दर्शक हर स्टारकास्ट के बारे में छोटी से छोटी डिटेल्स जानना पसंद करते हैं. हाल ही में शो को लेकर खबर आई कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की असित मोदी संग छुट्टी को लेकर बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दिलीप ने असित का कॉलर पकड़ लिया और शो छोड़ने की धमकी दी. हालांकि रूमर्स फैलने के कुछ घंटों बाद दिलीप जोशी ने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है.

कितना चार्ज करते हैं दिलीप जोशी?

दिलीप जोशी कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब हंसाती है. शो में लेन लीड के तौर पर नजर आते हैं. उनकी एक्टर सीरियल में काम करने के लिए भारी भरकम फीस लेते हैं. वह अपनी पॉपुलैरिटी के कारण तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता भी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर टीवी सीरियल के हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 से 2 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं.

दिलीप जोशी क्यों नहीं नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपनी नयी फिल्म पर दी जानकारी, जानें क्या कुछ होगा नया

ये भी पढ़ें : कपिल शर्मा टीवी की दुनिया में सबसे अमीर एक्टर, नेटवर्थ के मामले में सबको पीछे छोड़ा

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने के लिए सबसे पहले दिलीप जोशी को चुना गया था. हालांकि, अभिनेता को लगा कि वह जेठालाल का किरदार बेहतर तरीके से निभा पाएंगे. इसके लिए एक्टर ने ऑडिशन भी दिया. बता दें कि दिलीप जोशी अपने ऑन-स्क्रीन पिता अमित भट्ट उर्फ ​​​​बापूजी से बड़े हैं. दोनों की उम्र में चार साल का अंतर है.

जानें, एक एपिसोड के लिए कौन कितना चार्ज करते हैं

मुनमुन दत्ता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता की लोकप्रियता भी कम नहीं है. लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं और ये ही कारण है कि वह इतने साल बीत जाने के बाद भी शो में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनमुन एक एपिसोड के 50,000 से 75,000 चार्ज करती हैं.

अमित भट्ट

शो में बापूजी यानी चंपक लाल गड़ा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट एक एपिसोड के लिए 70,000 चार्ज करते हैं. जेठालाल और दया के साथ-साथ अमित भी शो में अहम किरदार निभारते हैं, उनका रोड दर्शकों को खूब पसंद आता है.

श्याम पाठक

शो में पत्रकार पोपट लाल का किरदान निभाने वाले एक्टर श्याम पाठक एक एपिसोड के लिए 60, 000 रुपये चार्ज करते हैं. शो में वह शादी के लिए लड़की की तलाश करते आ रहे हैं और उनका ये मजेदार किरदार अपने आप में काफी खास है.

मंदार चंदवाडकर

मंदार चंदवाडकर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाते हैं. लोगों को उनकी और जेठालाल की मजेदार बातचीज काफी पसंद आती है. वह एक एपिसोड का 80,000 रुपये चार्ज करते हैं.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
34.3 ° C
34.3 °
34.3 °
51 %
4kmh
59 %
Sun
34 °
Mon
36 °
Tue
37 °
Wed
35 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -